Heat Wave : आंध्र-गुजरात के बाद अब राजस्थान के इंडस्ट्रियल एरिया में चार घंटे की बिजली कटौती शुरू

अप्रैल का महीना अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन गर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। देश के कई स्थानों में तापमान 46 डिग्री तक जा चुका है। ऐसे में बिजली की डिमांड भी काफी अधिक बढ़ी है। अब तक तीन राज्यों ने औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली की कटौती शुरू कर गांवों को बिजली देना शुरू कर दिया है।  

Vikash Shukla | Published : Apr 28, 2022 10:29 AM IST / Updated: Apr 28 2022, 04:00 PM IST

नई दिल्ली। भीषण गर्मी (Heat wave In india) के दौर में लोगों को राहत देने के लिए राजस्थान (Rajasthan power cut) ने कारखानों के लिए चार घंटे बिजली कटौती निर्धारित की है। यह देश का तीसरा राज्य है, जिसने भीषण गर्मी के चलते बिजली की बढ़ती मांग का प्रबंधन करने के लिए इंडस्ट्रियल सेक्टर में कटौती करने का फैसला लिया है।

डिमांड और सप्लाई में नहीं बन रहा सामंजस्य
अप्रैल के आखिरी हफ्ते में पूरा देश गर्मी से झुलस रहा है। भारत में मार्च से ही गर्मी का प्रकोप शुरू हो गया था, जो लगातार जारी है। गर्मी के चलते गुजरात राज्य और आंध्र प्रदेश ने इस महीने इंडस्ट्रियल एक्टिविटीज को प्रतिबंधित करते हुए बिजली की डिमांड और सप्लाई के बीच सामंजस्य बनाने की कोशिश की। दरअसल, इंडस्ट्रीज में एयर कंडीशनिंग की मांग चरम पर है, ऐसे में राज्य के अन्य हिस्सों मंेे बिजली की आपूर्ति में दिक्कत हहो रही थी।  

गांवों में हो रही चार घंटे की कटौती
रेगिस्तानी राज्य राजस्थान ने भी अब ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 4 घंटे की बिजली कटौती लागू की, जिससे रेगिस्तानी राज्य में हजारों परिवारों को तपती गर्मी में बिना बिजली के समय बिताना पड़ रहा है। अभी मई और जून की गर्मी बाकी ही है, ऐसे में लोगों को दो महीने कैसे बीतेंगे, इसकी चिंता सता रही है। 

Latest Videos

मौसम विभाग ने दी रिकॉर्ड लू की चेतावनी 
मंगलवार को देश में बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि इसी बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में हीट वेव और बढ़ने की चेतावनी दी है। इस तरह की गर्मी में सबसे ज्यादा ऐसे श्रमिक परेशान होते हैं जो निर्माण गतिविधियों, खेतों और मजदूरी के काम में लगे हैं। हीट स्ट्रोक से लगातार हर साल हजारों जाने जाती हैं।  

इंडस्ट्री के लिए कटौती ठीक नहीं 
गर्मी के बीच इंडस्ट्री की बिजली कटौती एक बार फिर औद्योगिक गतिविधियों को कमजोर कर सकती है।  कोरोनोवायरस लॉकडाउन के चलते पहले ही दो साल से हालात खराब हैं। इधर, कोयले की कमी से संकट और बढ़ रहा है। सूत्रों के मुताबिक इस साल कोयले का भंडार पिछले9 सालों में सबसे कम स्तर पर है, जबकि बिजली की मांग पिछले चार दशक में सबसे तेजी से बढ़ी है। ट्रेन रैक की कमी भी कोयला संकट बढ़ा रही हैं।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री