
Imd Isssued Yellow Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से दिल्ली में दशहरे के दिन भी झमाझम बारिश हुई। सुबह से ही बादल सूरज के साथ खेल रहे थे और दोपहर में बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर देर शाम तक चलता रहा। बारिश का स्तर कुछ जगह हल्का और कुछ जगह मध्यम रहा। अब ऐसे में मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि दिल्ली में हुआ झमाझम बारिश का तापमान पर इसका कोई खास असर नहीं पड़ा।
बृहस्पतिवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री अधिक 35.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 93 से 61 प्रतिशत के बीच रहा। रात साढ़े आठ बजे तक कुल 14 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर शुक्रवार को भी बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे और सुबह या दोपहर के समय गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। कुछ जगहों पर मध्यम स्तर की बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 और 23 डिग्री रह सकता है।
यह भी पढ़ें: Fact Check: छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांट रही सरकार, जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
शनिवार को मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन रविवार से मंगलवार तक फिर से बारिश शुरू होने की संभावना है। सोमवार के लिए यलो अलर्ट भी जारी किया जा चुका है। वहीं, मौसम की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिलहाल नियंत्रण में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, बृहस्पतिवार को राजधानी का AQI 123 दर्ज किया गया, जो मध्यम श्रेणी में आता है। इस स्तर की हवा आम तौर पर लोगों के स्वास्थ्य पर गंभीर असर नहीं डालती, और फिलहाल वायु गुणवत्ता इसी श्रेणी में रहने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्लीवासियों को दशहरे पर बारिश के साथ गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रह सकता है।