दिल्ली लाडली योजना 2025: किसे मिलेगा पैसा और कौन है इसके पात्र, जानें सबकुछ

Published : Oct 02, 2025, 11:01 PM IST
Delhi Ladli Scheme

सार

Delhi Ladli Scheme 2025: दिल्ली लाडली योजना के तहत छात्राओं को अलग‑अलग स्तरों पर आर्थिक मदद दी जाती है। अब दिल्ली की करीब 40,000 छात्राओं को लंबे समय से रुकी हुई यह वित्तीय सहायता जल्द ही मिलने वाली है।

Delhi Ladli Scheme 2025: दिल्ली लाडली योजना का मकसद छात्राओं को मजबूत और सशक्त बनाना है। इस योजना में अलग‑अलग स्टेज पर छात्राओं को आर्थिक मदद दी जाती है ताकि उनकी पढ़ाई और विकास में सहारा मिल सके। अब करीब 40,000 छात्राओं को लंबे समय से रुकी हुई यह वित्तीय सहायता जल्द ही मिल जाएगी। दिल्ली सरकार ने उन छात्राओं की पहचान करने के लिए जिला‑वार जांच अभियान भी चलाया, जिन्होंने बकाया राशि का दावा नहीं किया था। कई छात्राओं ने स्कूल या जिला बदल दिया था या अपने आवेदन को अपडेट नहीं किया था, इसलिए उन्हें भुगतान नहीं मिला।

18 साल की उम्र में निकाल सकते हैं पैसे 

दिल्ली लाडली योजना के तहत मिलने वाली राशि 10वीं कक्षा पास करने के बाद या 18 साल की उम्र में निकाली जा सकती है। इस पैसे का इस्तेमाल उच्च शिक्षा, व्यावसायिक ट्रेनिंग या छोटा व्यवसाय शुरू करने में किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली: महात्मा गांधी की जयंती पर प्रार्थना सभा में शामिल हुए पीएम मोदी, दी श्रद्धांजलि

कौन होंगे इस योजना के पात्र?

इस योजना के लिए पात्र होने के लिए लड़की का जन्म 1 जनवरी 2008 या उसके बाद दिल्ली में हुआ होना चाहिए। इसके अलावा, परिवार कम से कम पिछले 3 सालों से दिल्ली में रह रहा हो और सालाना आय 1 लाख रुपये से अधिक न हो। यह लाभ प्रति परिवार दो बेटियों तक ही मिलेगा। लड़की का दिल्ली सरकार, एमसीडी या एनडीएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल में नामांकन होना भी जरूरी है। इस योजना का उद्देश्य स्कूल छोड़ने वाली लड़कियों की संख्या कम करना, उनकी पढ़ाई को बढ़ावा देना, भविष्य में वित्तीय सुरक्षा देना और लैंगिक समानता व सशक्तिकरण को बढ़ावा देना है। इस योजना की राशि लड़की के नाम पर दी जाती है और इसे एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस संभालता है। इस पैसे पर ब्याज भी मिलता है। यह राशि तब मिलती है जब लड़की कक्षा 10 पास कर ले या उसकी उम्र 18 साल हो जाए, जो भी पहले हो।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें