दिल्ली-NCR में आज झमाझम बारिश के आसार, केरल में ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : Jun 29, 2025, 07:53 AM IST
दिल्ली में आज झमाझम बारिश के आसार

सार

Rain Alert Today: दिल्ली में शनिवार को हुई बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली-NCR में मॉनसून पहुंच सकता है और तेज बारिश की संभावना है।

Rain Alert Today: मानसून ने देश के ज्यादातर हिस्सों में दस्तक दे दी है और कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। हालांकि, दिल्ली को अभी भी मॉनसून का इंतजार है। शनिवार को हुई बारिश से जरूर लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को भी दिल्ली-NCR में तेज बारिश हो सकती है, साथ ही गरज-चमक के साथ बारिश का अनुमान है। विभाग ने बताया कि अगले 24 से 48 घंटे में दिल्ली-NCR में मॉनसून के पूरी तरह पहुंचने की संभावना है।

इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका

देश के कई हिस्सों में मानसून सक्रिय है। महाराष्ट्र, गुजरात और राजस्थान के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश हो रही है। पहाड़ों में तेज बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है और कुछ इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है। केरल में भी भारी बारिश जारी है। कई नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी भर गया है।

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में रविवार को अलीराजपुर, टीकमगढ़, नीमच, सीहोर, धार, हरदा और बड़वानी जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला आगे भी जारी रह सकता है। आईएमडी भोपाल के अनुसार, अगले 24 घंटों में अलीराजपुर, झाबुआ, बालाघाट, मंडला और धार में बहुत तेज बारिश की संभावना है, जबकि 16 अन्य जिलों में भी भारी बारिश का पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala उम्र को मात देना चाहती थी, 5-6 सालों से ले रही थी एंटी एजिंग ट्रीटमेंट

3 जुलाई तक होगी बारिश

बिहार में भी तेज बारिश का दौर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया और नवादा जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही बताया गया है कि राज्य के कई हिस्सों में 3 जुलाई तक रुक-रुककर बारिश होती रहेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

लोकसभा में SIR पर जोरदार बहस: राहुल गांधी का चैलेंज, अमित शाह बोले- हम डिबेट से पीछे नहीं हटते
Goa Nightclub Fire Case: लूथरा ब्रदर्स का दावा- हमें गलत तरीके से फंसाया जा रहा