दिल्ली-NCR में मूसलधार बारिश, IMD ने दी चेतावनी, देखें आज का लेटेस्ट अपडेट

Published : Jul 10, 2025, 05:38 AM IST
Heavy Rain Alert Today

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-NCR में बुधवार शाम हुई तेज बारिश से गर्मी से राहत मिली, लेकिन कुछ इलाकों में जलभराव भी हुआ। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश की संभावना जताई है।

Heavy Rain Alert: बुधवार शाम दिल्ली-NCR में हुई तेज बारिश ने लोगों को तपती गर्मी और उमस से बड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई, जिससे मौसम सुहावना हो गया। हालांकि कुछ इलाकों में जलभराव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद में तेज़ हवाओं और गरज के साथ बारिश का सिलसिला जारी है।

आज कैसा रहेगा मौसम? 

भारतीय मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है। अगले कुछ घंटों में राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश की आशंका जताई गई है। पूर्वी दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश पहले से हो रही है। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली में मानसून की आधिकारिक एंट्री हो चुकी है। हालांकि, आंकड़ों के मुताबिक इस बार 1 जून से 9 जुलाई तक राजधानी में सामान्य से 23% कम बारिश दर्ज की गई है। इसके बावजूद लोगों को राहत जरूर महसूस हो रही है।

यह भी पढ़ें: Namibia संसद में PM मोदी का स्वागत, बोले-भारत को आपके साथ खड़े होने पर गर्व, Watch Video

अगले दो से तीन दिनों तक छाए रहेंगे बादल

IMD के ताजा अपडेट के अनुसार, बादलों के एक बड़े समूह के पूर्व दिशा की ओर बढ़ने से अगले कुछ घंटों में NCR के कई इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से तीन दिनों तक बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

विभाग ने पहले जहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया था, अब बुधवार को रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में रुक-रुक कर बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत के साथ तापमान में गिरावट का भी एहसास होगा।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

PHOTOS: पीएम मोदी ने UAE के राष्ट्रपति को दिए खास पारंपरिक तोहफे, जानें क्या-क्या?
Kashmir Encounter: सिंहपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में 8 जवान घायल, घाटी में 35 आतंकियों के छुपे होने की आशंका