दिल्ली में जारी रहेगा झमाझम बारिश का सिलसिला, होगी आफत की बारिश, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

Published : Aug 17, 2025, 06:46 AM IST
Heavy Rain Alert Today

सार

Heavy Rain Alert: मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले दिनों में कई राज्यों में तेज बारिश हो सकती है। रविवार को भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और सुबह से दोपहर के बीच कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 

Weather Update On 17 August 2025: देशभर में मॉनसून सक्रिय है और कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, दिल्ली में रविवार को बादल छाए रहने की संभावना है। सुबह से दोपहर के बीच हल्की बारिश और गरज वाले बादल देखने को मिल सकते हैं। इस दौरान तापमान लगभग 24 से 33 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

हिमाचल और उत्तराखंड में कई जगहों पर भूस्खलन का खतरा बना हुआ है। वहीं महाराष्ट्र में भी बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और पालघर समेत कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार को मुंबई में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी भर गया, जिसके कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार कहीं तेज तो कहीं धीमी दिख रही है। पिछले 24 घंटों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश थम गई है। मौसम विभाग के मुताबिक 17 और 18 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ सकती हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के टैरिफ पर मंथन के लिए दिल्ली में RSS की बड़ी बैठक, संघ प्रमुख मोहन भागवत रहेंगे शामिल

18 अगस्त को होगी झमाझम बारिश

यूपी के कई जिलों में अगले 24 घंटे तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। हालांकि 18 अगस्त को कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। राजधानी लखनऊ में आज का तापमान अधिकतम 35 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे और शाम तक जोरदार बारिश की भी संभावना है।

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?