बंगाल की खाड़ी पहुंचा मानसून, दिल्ली-यूपी में आंधी-बारिश का अलर्ट, देखें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Published : May 14, 2025, 08:11 AM IST
Heavy Rain Alert in Delhi and UP

सार

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी जल्द बारिश के आसार है। मानसून 27 मई तक केरल पहुंचने की उम्मीद है।

Heavy Rain Alert: दिल्ली-एनसीआर में अभी तक ज्यादा तेज गर्मी महसूस नहीं हुई है क्योंकि जैसे ही गर्मी बढ़ने लगती है वैसे ही मौसम बदल जाता है और बारिश या आंधी आ जाती है। ऐसा ही मौसम मंगलवार शाम को भी देखने को मिला। मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

गर्मी से मिलेगी लोगों को राहत

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गर्मी से जल्द ही राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया है कि इन राज्यों में आने वाले दिनों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। इससे तापमान में गिरावट आने की संभावना है।

पिछले दो दिनों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज

वहीं, पिछले दो दिनों में निकोबार द्वीप समूह में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, दक्षिण बंगाल की खाड़ी, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, अंडमान सागर और मध्य बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं। इससे देश के अन्य हिस्सों में भी जल्द बारिश शुरू हो सकती है।

यह भी पढ़ें: AIIMS छात्र ने मां को भेजा आखिरी मैसेज, बदली प्रोफाइल पिक, लिखा ‘थक गया हूं...’ और फिर...

27 मई तक केरल पहुंचेगा मानसून

दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी, अंडमान सागर और निकोबार द्वीप पहुंच गया है। 27 मई तक मानसून केरल पहुंचने की उम्मीद है। आमतौर पर मानसून 1 जून को केरल पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में फैल जाता है। इस बार यदि मानसून समय पर आता है, तो यह 2009 के बाद पहली बार होगा जब इसका आगमन तय तारीख से पहले होगा।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल