
Rain Alert: उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार 16 घंटे से झमाझम बारिश हो रही है। प्रदेश के सोनभद्र, चंदौली, प्रयागराज और काशी जैसे कई इलाकों में मूसलधार बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। काशी में नदियां उफान पर हैं और कई जगहों पर पानी भर गया है जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
18 जुलाई को पश्चिमी और दक्षिणी यूपी के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश की संभावना जताई गई है। खासतौर पर झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कानपुर देहात, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन और हमीरपुर जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि, 19 जुलाई को भारी बारिश का कोई खास अलर्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें: भारत ने NATO प्रमुख की धमकी पर किया पलटवार, विदेश मंत्रालय ने कहा- 'डबल स्टैंडर्ड्स' बर्दाश्त नहीं
देश की राजधानी में आज मौसम में बदलाव नजर आ सकता है। मौसम विभाग की मानें तो दिन में धूप निकलेगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम बदल सकता है। तेज हवाएं चलेंगी और आसमान में बादल छा सकते हैं। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विभाग ने अचानक मौसम बदलने की संभावना को देखते हुए बारिश का अलर्ट जारी किया है। तापमान की बात करें तो दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। अगर बारिश होती है तो तापमान और भी नीचे जा सकता है।