
Heavy Ran Alert: अगस्त की रिकॉर्ड बारिश के बाद मौसम विभाग ने कई राज्यों में सोमवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। अनुमान है कि दिनभर बादल छाए रहेंगे और ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी। कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है।सितंबर के पहले हफ्ते में लगभग हर दिन बादल छाए रहेंगे और बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। IMD के मुताबिक अगले दो घंटे में उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, मुरादाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं और एटा जिलों में मध्यम बारिश के साथ हल्की गरज और बिजली गिर सकती है। हरियाणा के यमुनानगर, करनाल, जींद, पानीपत, गोहाना, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, रेवाड़ी और बावल जैसे इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। दिल्ली-एनसीआर में रविवार की झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना बना हुआ है। सोमवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हैं और आने वाले घंटों में हल्की रुक-रुक कर बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं, राजस्थान के झुंझुनू, कोटपुतली, अलवर, विराटनगर और राजगढ़ में भी अगले दो घंटे में हल्की बारिश के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के उत्तर हिस्से, पूर्वी राजस्थान, उत्तर गुजरात, तेलंगाना और आसपास के इलाकों में लगातार तेज बारिश हो रही है। बता दें कि पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश से भारी नुकसान हो रहा है। पहाड़ों का पानी नदियों में जा रहा है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। कश्मीर से लेकर हिमाचल और उत्तराखंड तक बारिश ने तबाही मचा दी है। राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में भी यही स्थिति जारी है। पंजाब के 9 जिलों में लगभग 1,000 से अधिक गांव बाढ़ की कगार पर हैं। राज्य में करीब 3 लाख एकड़ खेती की जमीन पानी में डूब चुकी है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने राज्य के कई इलाकों में आज भी बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसलिए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ें: आवारा कुत्तों का खतरा बढ़ा, हाई कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से किया हस्तक्षेप का आग्रह