
Heavy Rain Alert: बुधवार को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में अचानक मौसम ने करवट ली। कई जगहों पर तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। इस बीच मौसम विभाग ने आज के लिए नया मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।
आईएमडी के मुताबिक, आज भी देश के कई राज्यों में आंधी और बारिश होने की संभावना है। उत्तर-पश्चिम भारत में जहां भीषण गर्मी और लू का असर बना रहेगा, वहीं दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा मध्य भारत में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है।
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम गर्म और उमस भरा रहने वाला है। हालांकि, आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और कुछ इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज अधिकतम तापमान लगभग 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आज तेज रफ्तार में हवाएं चल सकती है। इसके अलावा, मौसम विभाग ने धूल भरी हवाओं की चेतावनी भी दी है, जिससे कुछ इलाकों में लोगों को परेशानी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में उतरते वक्त IndiGo की फ्लाइट में मची चीख-पुकार, घोषित करनी पड़ी इमरजेंसी, टूट गई नाक
उत्तर प्रदेश में मौसम क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग रहेगा। लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम 29 डिग्री रहेगा। गोरखपुर और वाराणसी में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बिजली गिरने की चेतावनी भी दी है।
बिहार में आज गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं चलने का अनुमान है। पटना में तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच रहेगा। उमस के कारण परेशानी हो सकती है। मौसम विभाग ने बिजली और तेज हवाओं को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.