
Rain Alert: बुधवार शाम दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम अचानक बदल गया। दिल्ली में तेज आंधी और बारिश ने लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 79 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलीं। वहीं, नोएडा और गाजियाबाद में भी जमकर बारिश हुई, जबकि पश्चिमी दिल्ली और नोएडा के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि देखने को मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे तक दिल्ली-NCR में आसमान में बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं। इस बदले मौसम का असर यूपी, बिहार, राजस्थान और हरियाणा जैसे राज्यों में भी देखने को मिला है। वहां भी लोगों को तेज गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है।
यह भी पढ़ें: श्रीनगर में उतरते वक्त IndiGo की फ्लाइट में मची चीख-पुकार, घोषित करनी पड़ी इमरजेंसी, टूट गई नाक
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले कुछ दिनों में यूपी, बिहार, राजस्थान और पंजाब में जबरदस्त गर्मी पड़ सकती है। राजस्थान में तो लू चलने की संभावना है जिससे लोगों को खासा सावधान रहने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश और दिल्ली-NCR में भी तापमान सामान्य से ज्यादा रहेगा। गर्मी के कारण लोगों की दिनचर्या और कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे धूप में बाहर निकलने से बचें और खुद को गर्मी से सुरक्षित रखें।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.