मेडिकल वीजा लेकर कर रहे थे ड्रग तस्करी, दो महिलाएं समेत तीन लोग 113 करोड़ रुपये की हेरोइन के साथ अरेस्ट

कोलकाता एयरपोर्ट पर तीन से चार ट्राली बैग्स से करीब 14 पैकेट हेरोइन ड्रग मिले हैं। 113 करोड़ रुपये की कीमत वाली ड्रग को मेडिकल वीजा पर भारत आए यात्री लेकर आए थे।

Dheerendra Gopal | Published : Apr 3, 2022 1:19 AM IST

कोलकाता। देश में ड्रग का अवैध कारोबार रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अडानी एयरपोर्ट समेत देश के विभिन्न हिस्सों में बड़ी मात्रा में हेरोइन बरामद होने का मामला अभी चल ही रहा कि डीआरआई ने कोलकाता एयरपोर्ट पर 113 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की है। डीआरआई ने हेरोईन के साथ दो महिलाओं समेत तीन अफ्रीकन नागरिकों को भी अरेस्ट किया है। हेरोइन की मात्रा 16.15 किलो बताई जा रही है। केन्याई पुरुष और दोनों महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। 

बड़ी खेप आने की मिली थी लीड

Latest Videos

दरअसल, राजस्व खुफिया निदेशालय के पास मुखबिर से ड्रग की बड़ी खेप कोलकाता एयरपोर्ट पर आने की सूचना मिली थी। हालांकि, मुखबिर ने इसके अलावा कोई और विशेष लीड नहीं दिया था। लेकिन छोटी सी सूचना के बाद डीआरआई सक्रिय हो गई। 

एयरपोर्ट पर संदिग्धों की तलाशी  

डीआरआई के अधिकारी ने कहा कि ड्रग की बड़ी खेप पकड़ने के लिए पूरी टीम ने जाल बिछा दी थी। 30 मार्च को फ्लाइट आने पर चेकिंग शुरू हुई। एक एक व्यक्ति और उनके सामानों की जांच शुरू हुई। जांच के दौरान एक ट्राली बैग में कुछ संदिग्ध सामान निकले। तीन से चार ट्राली बैग की जांच में भूरे रंग का पाउडर मिला। यह पैकेट में था और छिपाया गया था। अच्छे से तलाशी लेने पर करीब 14 एक समान पैकेट मिले। फिर एक्सपर्ट ने जांच किया तो पैकेट में हेरोइन के होने की पुष्टि हो गई। 

बैग मालिकों को किया अरेस्ट

हेरोइन जिनके सामानों के साथ पकड़ी गई, उनको अरेस्ट कर लया गया। डीआरआई के अनुसार तीन अफ्रीकन मूल के लोगों को अरेस्ट किया गया है। गिरफ्तार लोगों में दो महिलाएं शामिल हैं। पुरुष केन्या का रहने वाला है। गिरफ्तार तीन में से दो यात्री मेडिकल वीजा पर आए थे जबकि एक व्यावसायिक वीजा पर भारत आया था। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को बारासात अदालत में पेश किया गया। यहां से अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

यह भी पढ़ें: 

दक्षिण कोरिया, भारत और बरखा दत्त...पाकिस्तान की जनता को संबोधित करते इमरान खान ने किया कई बड़ी बातों का जिक्र

राष्ट्र को संबोधित करते भावुक हुए इमरान, बोले-जिस पाकिस्तान की तरक्की लोग देखने आते थे, उसकी बर्बादी भी देखी

PMO में सीधी एंट्री पाने वाली कौन है फराह, जो बताती है बुशरा बीबी की दोस्त? पीएम आवास पर जादू टोना की क्या है हकीकत?

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts