रिक्शा चालक की 4 साल की बेटी की जिंदगी बचाने हाईकोर्ट को देना पड़ा दखल, सरकार लेकर देगी अब महंगी दवा

Published : Feb 11, 2021, 10:24 AM IST
रिक्शा चालक की 4 साल की बेटी की जिंदगी बचाने हाईकोर्ट को देना पड़ा दखल, सरकार लेकर देगी अब महंगी दवा

सार

जो पिता रोज 200-300 रुपए रोज कमा पाता हो, उसके लिए अपनी मासूम बेटी के इलाज के लिए हर हफ्ते 7200 रुपए का इंतजाम कैसे होता? यह मामला जब हाईकोर्ट पहुंचा, तो सरकार को महंगी दवाएं उपलब्ध कराने को कहा गया है। यह मामला दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रही 4 साल की सरिया सिद्दीकी से जुड़ा है।

 

नई दिल्ली. किसी गरीब के लिए दो वक्त की रोटी का इंतजाम मुश्किल हो, उसके लिए हर हफ्ते 7200 रुपए जुटा पाना कैसे संभव होता? यह मामला एक ऐसे पिता से जुड़ा है, जिसकी 4 साल की बेटी दिल की गंभीर बीमार से जूझ रही है। डॉक्टरों ने उसे जो दवाइयां लिखीं, उन्हें खरीद पाना पिता के लिए नामुमकिन था। वो रिक्शा चलाकर बमुश्किल रोज 200-300 रुपए कमा पाता है। ऐसे में जब उसे कुछ नहीं सूझा, तो उसने लोगों से मदद मांगी। इस संबंध में हाईकोर्ट में एक याचिका डाली गई। आखिर में हाईकोर्ट ने सरकार से बच्ची के इलाज के लिए दवाइयां उपलब्ध कराने को कहा है।

करीब छह हफ्ते लगेगी महंगी वैक्सीन
हाईकोर्ट ने 4 साल की सरिया सिद्दीकी का इलाज फ्री कराने का फैसला दिया है। बुधवार को कोर्ट ने इस संबंध में सरकार को निर्देशित किया। सरकारी अस्पताल जीबी पंत ने बच्ची के इलाज के लिए बी मेनिंगो और न्यूमोकोकल वैक्सीन नाम की दो दवाइयां लिखी थी। जब पिता ने मेडिकल स्टोर पर जाकर दवाइयों की कीमत पूछी, तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई। रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट भरने वाला आदमी महंगी दवाइयां कैसे खरीद पाता? इनका छह महीने का खर्चा करीब 43 हजार रुपए आ रहा था।

हाईकोर्ट में पहुंचा मामला..
बच्ची के पिता की मदद के लिए वकील अशोक अग्रवाल और कुमार उत्कर्ष आगे आए। उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई। इसमें कहा गया कि बच्ची का पिता रिक्शा चलाता है। वो इतनी महंगी दवाइयां नहीं खरीद सकता। इस पर जस्टिस प्रतिभा एम. सिंह ने सरकार को निर्देश दिया है वो बच्ची के इलाज के लिए ये दवाइयां मुहैया कराए। बच्ची के दिल में छेद है। उसे जीबी पंत अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय और राम मनोहर लोहिया अस्पताल ने सर्जरी कराने की सलाह दी है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

पायलट को मारने पर उतारू हुए यात्री, इंडिगो की किस फ्लाइट में और क्यों मचा हंगामा
कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड