G20 Summit 2023: बैग में ऐसा क्या छिपाकर लाए थे चीनी कि 5 स्टार होटल में नहीं करने दी जांच

Published : Sep 13, 2023, 11:13 AM ISTUpdated : Sep 13, 2023, 11:31 AM IST
Taj Palace Hotel

सार

जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) के लिए भारत आए चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों और दिल्ली के एक 5 स्टार होटल के सुरक्षाकर्मियों के बीच बैग की जांच को लेकर खूब ड्रामा हुआ।

नई दिल्ली। 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit 2023) में शामिल होने आए चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बैग की जांच को लेकर होटल में ड्रामा किया था। इस बात की जानकारी अब सामने आई है।

चीनी प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के चाणक्‍यपुरी स्थित ताज पैलेस होटल में ठहरा था। जिन दो बैग की जांच को लेकर विवाद हुआ उसका आकार अन्य बैग से अलग था। ताज पैलेस होटल के सुरक्षाकर्मियों ने राजनयिक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बैग ले जाने की अनुमति दी। बाद में प्रतिनिधिमंडल के कब्जे वाले कमरों में से एक में एक होटल कर्मचारी ने दो बैगों के अंदर "संदिग्ध उपकरण" देखा।

बैग की जांच के लिए तैयार नहीं था चीनी प्रतिनिधिमंडल
सूत्रों का कहना है कि होटल से इसके बारे में सुरक्षा विभाग को जानकारी दी गई। इसके बाद सुरक्षा अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों से कहा कि स्कैनर से बैग की जांच कराएं, लेकिन चीनी प्रतिनिधिमंडल इसके लिए तैयार नहीं था। उन्होंने बैग की जांच का विरोध किया।

चीनी प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि बैग में राजनयिक सामान हैं। इसकी जांच नहीं की जा सकती। दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के अधिकारी बैग को बिना जांच किए होटल में रहने देने को तैयार नहीं थे। इस मुद्दे को लेकर काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। होटल के जिस रूम में बैग रखा गया था उसके बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया गया। यह ड्रामा करीब 12 घंटे चला। 

बैग में क्या था, नहीं मिली जानकारी
चीनी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को जब लगा कि बिना जांच कराए बैग को होटल में रखना संभव नहीं है तो उन्होंने इसे चीनी दूतावास भेजने का फैसला किया। इसके बाद ड्रामा खत्म हुआ। बैग में क्या रखा था जिसकी जांच चीनी अधिकारी नहीं होने देना चाहते थे इस बात की जानकारी नहीं है। बाद में चीनी प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्य होटल पहुंचे। उन्होंने बिना किसी आपत्ति से अपने बैग की जांच कराई।

यह भी पढ़ें- जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए लगे अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर पीएम मोदी ने उनके अनुभव जाने

9-10 सितंबर को हुआ था G20 शिखर सम्मेलन 
बता दें कि G20 शिखर सम्मेलन 9-10 सितंबर को भारत की अध्यक्षता में प्रगति मैदान के भारत मंडपम कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया था। G20 सम्मेलन में चीनी पक्ष का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री ली कियांग ने किया। राष्ट्रपति शी जिनपिंग शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए।

यह भी पढ़ें- G20 Summit 2023: विदेशी मेहमानों को मिली यह पुस्तिका, बताया 8 हजार वर्षों का गौरवशाली इतिहास

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग