Hijab Ban Row : कर्नाटक सरकार का बड़ा फैसला, शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले कपड़ों पर लगाया बैन

कर्नाटक में हिजाब और भगवा स्कार्फ पहनने को लेकर विवाद को लेकर सियासत शुरू हो गई है, इसी बीच राज्य सरकार ने शांति व्यवस्था को बिगाड़े वाले कपड़ो पर बैन लगा दिया है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 6, 2022 2:22 AM IST

बेंगुलुरु : कर्नाटक में स्कूल-कॉलेज में छात्राओं के हिजाब और भगवा स्कार्फ पहनने को लेकर विवाद को तेजी से बढ़ता देख कर्नाटक सरकार (Karnataka govt) ने बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने शांति व्यवस्था को बिगाड़ने वाले कपड़ो पर बैन लगा दिया है।  राज्य सरकार ने Karnataka Education Act-1983 की धारा 133 लागू कर दी है। जिसके तहत स्कूल में सभी को समान यूनिफॉर्म पहनकर आना होगा। अब सरकारी स्कूल के बच्चों को एक तय यूनिफॉर्म पहनकर आना होगा, वहीं नीजि स्कूल अपना  यूनिफॉर्म खुद चुन सकते हैं। 

बताया जा रहा है कि स्कूल में मुस्लिम छात्रों को हिजाब पहनने की अनुमित नहीं थी, इसके बाद कुछ जगहों पर छात्रों द्वारा भगवा स्कार्फ पहनकर आने पर विरोध होने लगा, इस विवाद से एक तरफ स्कूली छात्र परेशना थे तो दूसरी तरफ उनकी स्कूल में शिक्षा प्रभावित हो रही थी।

Latest Videos

विपक्ष ने बीजेपी सरकार को घेरा
हिजाब विवाद को लेकर सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष की पार्टियां बीजेपी सरकार को घेर रही हैं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मसले पर बीजेपी सरकार को घेरा है, राहुल गांधी ने कहा कि ' हिजाब को शिक्षा के रास्ते में लाकर हम भारत की बेटियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। मां सरस्वती सभी को ज्ञान दें। वह भेदभाव नहीं करतीं।' वहीं कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया कहा कि हिजाब मुस्लिमों का मौलिक अधिकार है। शिक्षा मौलिक अधिकार है। अगर उन्हें स्कूल आने से रोका जाता है उनके यह मौलिक अधिकार का हनन है।
 

क्या है विवाद
गौरतलब है कि यह विवाद इस साल जनवरी में शुरू हुआ था, दरअसल, उडुपी के एक सरकारी महाविद्यालय में छह छात्राओं ने हिजाब पहनकर कॉलेज में एंट्री ली थी। हालांकि, कॉलेज के प्रशासन ने इसकी मंजूरी नहीं दी थी, जिसके बाद यह एक ट्रेंड सा बन गया और कई स्कूल में छात्राएं हिजाब पहनकर आने लगी, इसके बाद कुछ छात्राओं ने भगवा स्कार्फ पहनकर आना शुरू कर दिया, जिससे बाद से ये विवाद खड़ा हो गया। 

यह भी पढ़ें-केंद्र सरकार ने 5 करोड़ Corbevax COVID-19 वैक्सीन खुराक के लिए दिया ऑडर, हर डोज पर खर्च होंगे 145 रुपए

Share this article
click me!

Latest Videos

दुर्गा प्रतिमा बनाने के लिए क्यों लेते हैं ‘सेक्स वर्कर्स’ के आंगन की मिट्टी । Durga Puja । Navratri
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना