
बेंगलुरू। कर्नाटक में हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) और गहराता जा रहा है। मामला जयश्री राम बनाम अल्लाहु अकबर तक पहुंच गया है। इस बीच कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री (Karnataka Education Minister) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मांड्या के कॉलेज में मंगलवार को जब लड़की ने अल्लाहु अकबर के नारे लगाए, तब उसके आसपास कोई छात्र या छात्रा नहीं थी। इसके बाद भी उसने परिसर के बाहर अल्लाहु अकबर की नारेबाजी शुरू कर दी।
शिक्षण संस्थान में अल्लाहु अबकर या जय श्री राम का प्रचार नहीं कर सकते
उन्होंने आशंका जताई कि उस लड़की मुस्कान को इसके लिए उकसाया गया होगा। मंत्री ने कहा कि मांड्या के इस कॉलेज में जो कुछ हुआ वह उकसावे की कार्रवाई लगती है। उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र या छात्रा इस लड़की का घेराव नहीं करना चाहते थे। जब उसने नारेबाजी की तो उसके आसपास कोई था भी नहीं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थान के परिसर में हम जय श्री राम या अल्लाहु अकबर का प्रचार नहीं कर सकते।
Hijab controversy: देशभर में समर्थन व विरोध में उठे सुर;कर्नाटक के मंत्री बोले-विवाद के पीछे कांग्रेस का हाथ
Live Updates : हिजाब के समर्थन में हाईकोर्ट में पेश हुए कांग्रेस नेता देवदत्त कामत, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
लोगों ने वीडियो डालकर कहा- पहले लड़की ने नारे लगाए
मंत्री के इस बयान के समर्थन में बहुत सारे लोगों ने इस वीडियो का पूरा पार्ट देखने की बात कही है। सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिसमें कई मुस्लिम छात्राएं एक हिंदू छात्र के सामने चिल्ला रही हैं। कुछ लोगों ने कहा कि मीडिया को भी पूरा मामला सामने लाना चाहिए, लेकिन वह सिर्फ मुस्लिम लड़की का वह पार्ट दिखा रही है, जिसमें उसके सामने बहुत सारे लड़के हैं। लेकिन वह वीडियो भी दिखाना चाहिए, जिसमें उस लड़की ने अकेले ही कॉलेज परिसर में नारेबाजी शुरू कर दी। कुछ यूजर्स का कहना है कि इस मामले का अंत यह है कि हिजाब शिक्षा से अधिक जरूरी है। ये शरिया के हिसाब से ही चलेंगे।
लोग कह रहे, लड़की को विवाद बढ़ाने भेजा गया
मंगलवार को इस लड़की मुस्कान का वीडियो सामने आया था, जिसमें वह भगवाधारी लड़कों के सामने अल्लाहु अकबर के नारे लगा रही है। उसने एक चैनल को बताया था कि मैं कॉलेज असाइनमेंट के लिए आई थी। वे मुझे अंदर नहीं जाने दे रहे, क्योंकि मैंने बुर्का पहना था। जब मैंने अंदर जाने की कोशिश की तो उन्होंने जय श्री राम के नारे लगाने शुरू कर दिए। जो लोग नारे लगा रहे थे उनमें से कई कॉलेज के थे तो कई बाहर से भी थे। मुस्कान के मुताबिक लड़कों के नारे लगाने पर मैंने भी अल्लाह हु अबकर के नारे लगाए। उन्होंने अपने प्रिंसिपल और कॉलेज के शिक्षकों का आभार जताया, जिन्होंने उनकी मदद की। हालांकि, अब नए वीडियो आने के बाद लोग कह रहे हैं कि उस लड़की को यहां विवाद के लिए भेजा गया था।
Karnataka Hijab Vs Saffron: जब भगवा प्रदर्शनकारी छात्रों के सामने नारे लगाने लगी बुर्का पहने युवती
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.