
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से आई बाढ़ ने कई लोगों की ज़िंदगी तबाह कर दी। कई लोग इस प्राकृतिक आपदा में अपनी जान गंवा बैठे, जबकि कई बेघर हो गए। इसी हादसे में 11 महीने की एक बच्ची का पूरा परिवार बह गया, लेकिन वो बच गई।
इस मासूम बच्ची को दुनियादारी की कोई खबर नहीं थी। जब रेस्क्यू कर रहे एसडीएम ने उसे गोद में उठाया, तो वो खुशी से खेल रही थी। ये वीडियो सबको भावुक कर रहा है। 11 महीने की निकिता इस बाढ़ में चमत्कारिक रूप से बच गई। 30 जून की रात हुई बारिश में उसके माता-पिता और दादी की मौत हो गई। ये हादसा हिमाचल प्रदेश के सिराज विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
इस बच्ची को क्या पता कि उसके अपने उसे छोड़कर चले गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, निकिता के पिता रमेश, माँ राधा और दादी पूर्णु देवी तेज़ बारिश में अपने घर के पीछे पानी का रुख मोड़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी अचानक पानी का बहाव बढ़ गया और तीनों बह गए।
लेकिन घर के अंदर सो रही 11 महीने की निकिता बच गई। उसका घर भी बाढ़ में क्षतिग्रस्त नहीं हुआ। निकिता के पिता रमेश का शव मिल गया है, लेकिन उसकी माँ और दादी का अभी तक पता नहीं चला है। उनकी तलाश जारी है। इस हादसे में अपने परिवार को खो चुकी बच्ची की हालत देखकर कई लोग भावुक हो गए हैं। कई लोग उसे गोद लेने के लिए आगे आए हैं। फिलहाल, निकिता अपनी बुआ (पिता की बहन) के पास है।
गोहर के एसडीएम समृत्तिका नेगी ने बताया कि सैकड़ों लोग निकिता को गोद लेने के लिए आगे आए हैं और कई लोग फोन पर भी पूछताछ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निकिता बहुत प्यारी बच्ची है और जब भी मैं उससे मिलती हूँ, उसके साथ वक़्त बिताने की कोशिश करती हूँ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.