तब्लीगी से जुड़े 25,000 लोग क्वारंटाइन, अब जमात की वजह से किसी की मौत हुई तो दर्ज होगा हत्या का केस

हिमाचल प्रदेश में तब्लीगी जमात पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी ने आदेश दिया है कि विदेश से लौटे और निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल लोग खुद ही अपनी सूचना नहीं देते हैं और उनकी वजह से किसी की मौत हुई तो उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 6, 2020 12:33 PM IST

नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश में तब्लीगी जमात पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। हिमाचल पुलिस के डीजीपी ने आदेश दिया है कि विदेश से लौटे और निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल लोग खुद ही अपनी सूचना नहीं देते हैं और उनकी वजह से किसी की मौत हुई तो उनके खिलाफ हत्या का केस दर्ज होगा। हिमाचल में कोरोना से 22 लोग संक्रमित हो चुके हैं। 

शिमला में तब्लीगी के 4 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
शिमला के नेरवा इलाके में तब्लीगी जमात से जुड़े 4 लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। उनमें से 3 ने 9 मार्च और 1 ने 18 मार्च को निजामुद्दीन मरकज में भाग लिया था।

25,000 तब्लीगी जमात या उनसे जुड़े लोगों को क्वारंटाइन
गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक,  25,000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। हरियाणा के 5 गांव जहां वे गए थे उन्हें भी सील कर दिया गया है।

तब्लीगी जमात के 1145 पॉजिटिव
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 693 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिसमें भारत में मामलों की कुल संख्या 4067 हो गई है, जिसमें से 1445 मामले तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। पुरुषों में 76% और महिलाओं में 24% मामले सामने आए हैं।

यूपी में 159 केस तब्लीगी जमात के हैं
यूपी में कोरोना वायरस संक्रमत मरीजों की संख्या 305 है और इस 305 में  कल से लेकर आज तक 27 केस हैं। 27 केस में 21 केस तब्लीगी जमात के हैं। 305 केस में 159 केस तब्लीगी जमात के हैं।

भारत में कोरोना के कितने केस हैं?
6 अप्रैल शाम 5 बजे तक के आंकड़े देखे तो कोरोना के 4298 केस पॉजिटिव मिले हैं। इसमें से 118 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से करीब 328 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। देश में महाराष्ट्र, तमिलानडु और दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव हैं।

Share this article
click me!