Himachal Pradesh Flood: पीएम मोदी ने जाना बाढ़ से हुई कितनी तबाही, दी 1500 करोड़ की मदद

Published : Sep 09, 2025, 04:23 PM IST
PM Narendra Modi with Himachal Pradesh CM

सार

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने 1500 करोड़ रुपए की मदद की घोषणा की। बाढ़ और बारिश से जुड़ी घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी।

Narendra Modi Himachal Pradesh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को बाढ़ की तबाही झेल रहे हिमाचल प्रदेश का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ और बारिश से प्रभावित इलाके का एरियल सर्वे किया। कांगड़ा में राज्य सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। पीएम ने राज्य को 1500 करोड़ रुपए की मदद देने की घोषणा की। 

 

 

 

 

बाढ़ और बारिश के चलते मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेंगे 2 लाख रुपए

प्रधानमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के बाढ़ और बारिश प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1500 करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। उन्होंने बाढ़ और बारिश के चलते मारे गए लोगों के परिजनों को 2 लाख रुपए मदद की घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपए की अनुग्रह राशि मिलेगी। पीएम ने प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र स्वयंसेवकों से भी मुलाकात की।

 

 

SDRF और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त पहले मिलेगी

पीएम ने कहा कि SDRF और पीएम किसान सम्मान निधि की दूसरी किस्त एडवांस में जारी की जाएगी। उन्होंने पूरे क्षेत्र और लोगों का जीवन फिर से पटरी पर लाने के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया। यह कार्य कई तरीकों से किया जाएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से घरों का पुनर्निर्माण होगा। राष्ट्रीय राजमार्गों और स्कूलों को फिर बनाया जाएगा। PMNRF के तहत राहत दी जाएगी। पशुधन के लिए मिनी किट जारी किया जाएगा।

 

 

क्षतिग्रस्त घरों की होगी जियोटैगिंग

पीएम ने कहा कि उन किसानों को अतिरिक्त सहायता दी जाएगी जिनके पास वर्तमान में बिजली कनेक्शन नहीं हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत क्षतिग्रस्त घरों की जियोटैगिंग की जाएगी। इससे नुकसान का सटीक आकलन करने और प्रभावित लोगों तक जल्द सहायता पहुंचाने में मदद मिलेगी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं NIA के नये मुखिया राकेश अग्रवाल? जानिए इनका पूरा ट्रैक रिकॉर्ड
Odisha Crime: खेलती बच्ची को बहलाकर ले गया दादा, फिर जो हुआ उसने सबको हिला दिया