
Vice President Election: उपराष्ट्रपति पद के लिए मंगलवार को चुनाव है। मुकाबला NDA उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन और इंडिया ब्लॉक के प्रत्याशी बी सुदर्शन रेड्डी के बीच है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती शाम को 6 बजे से होगी और देर शाम तक रिजल्ट आने की उम्मीद है। इसके साथ ही पता चल जाएगा कि भारत के अगले उपराष्ट्रपति कौन होंगे।
अब तक 14 लोगों को उपराष्ट्रपति के रूप में देश की सेवा करने का मौका मिला है। सबसे अधिक लंबे कार्यकाल की बात करें तो इसमें दो नाम आते हैं। पहला डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और दूसरा मोहम्मद हामिद अंसारी। दोनों 10 साल तक इस पद पर रहे हैं।
1- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन - 13 मई, 1952 से 12 मई, 1962
2- डॉ. जाकिर हुसैन- 13 मई, 1962 से 12 मई, 1967
3- वी.वी. गिरि - 13 मई, 1967 से 3 मई, 1969
4- गोपाल स्वरूप पाठक- 31 अगस्त, 1969 से 30 अगस्त, 1974
5- बी.डी. जत्ती - 31 अगस्त, 1974 से 30 अगस्त, 1979
6- एम. हिदायतुल्लाह - 31 अगस्त, 1979 से 30 अगस्त, 1984
7- आर. वेंकटरमन - 31 अगस्त, 1984 से 24 जुलाई, 1987
8- डॉ. शंकर दयाल शर्मा - 3 सितंबर, 1987 से 24 जुलाई, 1992
9- के.आर. नारायणन - 21 अगस्त, 1992 से 24 जुलाई, 1997
10- कृष्णकांत - 21 अगस्त, 1997 से 27 जुलाई, 2002
11- भैरों सिंह शेखावत, 19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007
12- एम. हामिद अंसारी- 11 अगस्त 2007 से 10 अगस्त 2017
13- एम. वेंकैया नायडू, 11 अगस्त, 2017 से 10 अगस्त, 2022
14- जगदीप धनखड़- 11 अगस्त 2022 से 21 जुलाई 2025
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.