हिमाचल प्रदेश, पंजाब में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा करने जाएंगे पीएम मोदी, पीड़ितों से करेंगे बात

Vivek Kumar   | ANI
Published : Sep 08, 2025, 07:52 PM IST
PM Narendra Modi (Photo/ANI)

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब की यात्रा करेंगे। वह बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे करेंगे। पीड़ितों से बातचीत करेंगे। पीएम दोनों राज्यों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

Himachal Pradesh, Punjab Flood: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ से जुड़ी स्थिति की समीक्षा करने जाएंगे। वह हिमाचल प्रदेश में बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। पीएम मोदी दोपहर लगभग 1:30 बजे हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा पहुंचेंगे। यहां वह अधिकारियों से मिलेंगे और स्थिति पर हाई लेवल समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके बाद वह कांगड़ा में बाढ़ प्रभावित लोगों और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम से मिलेंगे।

पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का एरियल सर्वे करेंगे नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री लगभग 3 बजे पंजाब में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह लगभग 4:15 बजे गुरदासपुर जाएंगे। यहां सीनियर अधिकारियों के साथ चर्चा करेंगे और जमीनी स्थिति पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह गुरदासपुर में बाढ़ प्रभावित लोगों के साथ-साथ एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा मित्र टीम के साथ बातचीत करेंगे। पीएम मोदी की इस यात्रा का उद्देश्य कठिन समय में दोनों राज्यों के लोगों की मदद के लिए राहत और पुनर्वास प्रयासों की बारीकी से निगरानी करना है।

जयराम ठाकुर बोले- हिमाचल को आपदा से उबरने में कई साल लगेंगे

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सोमवार को राज्य में लगातार मानसून आपदाओं से हुई तबाही पर गंभीर चिंता व्यक्त की। कहा कि हिमाचल को "उबरने" और फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में कई साल लगेंगे।

यह भी पढ़ें- देशभर में आफत की बारिश, दिल्ली-NCR में आंधी-तूफान का अलर्ट, हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

पूर्व सीएम ने कहा, "मंगलवार को पीएम मोदी हिमाचल में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। वह कांगड़ा आएंगे और प्रभावित परिवारों से मिलेंगे, सरकार से भी मिलेंगे। हम पीएम के हिमाचल दौरे का स्वागत करते हैं। नुकसान का आकलन करने पर, ऐसा प्रतीत होता है कि हिमाचल को उबरने और फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में कई साल लगेंगे।"

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इंडिगो संकट: CEO के माफीनामा वीडियो में ऐसा क्या था जो भड़क गए यूजर्स?
Bomb Threat: हैदराबाद एयरपोर्ट पर 2 इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम की धमकी