Landslide in Kinnaur: दस शव निकाले गए, 13 जीवित बचाए गए, अभी भी कई लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले में निगोसारी और चौरा के बीच में अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट गया जिसकी चपेट में हिमाचल रोडवेज़ की एक बस समेत कई गाड़ियां आ गई.

शिमला। हिमाचल प्रदेश में पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा टूट जाने से बड़ी जनहानि हुई है। इस दुर्घटना में हिमाचल रोडवेज की बस समेत कई गाडि़यों के चपेट में आने से कई लोगों की जान चली गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन में 13 लोगों को अबतक बचाया जा चुका है जबकि 10 लोगों के शवों को बाहर निकाला गया है।  

राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि किन्नौर जिले में निचार तहसील अंतर्गत निगुलसारी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या पांच पर चौरा गांव में भूस्खलन और पहाड़ से पत्थर गिरने की घटना हुई। हादसा दोपहर 12 बजकर 45 मिनट के आसपास की है। 

Latest Videos

उन्होंने कहा कि एक यात्री वाहन, एक टाटा सूमो के मलबे में दबे होने का पता चला। मोख्ता ने कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस, जो दुर्घटना के समय रिकांग पियो से शिमला होते हुए हरिद्वार जा रही थी, अभी भी यात्रियों के साथ मलबे में दबी हुई है। इस हादसे में चपेट में आई बस में कम से कम 35 लोगों सवार थे। हादसा के बाद बचाव कार्य जारी है। लेकिन लगातार हो रहे भूस्खलन से बचाव कार्य में तेजी नहीं आ पा रही थी। ड्राइवर कंडक्टर समेत चार लोगों को सबसे पहले रेस्क्यू टीम ने निकाला था। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी बचाव कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। 

किन्नौर जिला उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि मलबे से अब तक दस शव निकाले जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि मलबे में फंसे कई अन्य लोगों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। 

पीएम मोदी ने ली हादसे की जानकारी

हादसे की सूचना मिलते ही पीएम मोदी ने तत्काल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात कर घटना की जानकारी ली है। पीएम ने सीएम हिमाचल प्रदेश को हर संभव मदद के लिए आश्वस्त किया।

 

बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ व अन्य रेस्क्यू टीम लगीं

इस हादसे की सूचना के बाद जिला प्रशासन व शासन सक्रिय हो गया है। हादसे के बाद फंसे लोगों को निकालने के लिए एनडीआरएफ के अतिरिक्त स्वास्थ्य टीम लगाई गई हैं। 
डिप्टी कमिश्नर आबिद हुसैन सादिक ने बताया कि सेना, एनडीआरएफ और लोकल रेस्क्यू टीम को बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि पत्थर अब भी गिर रहे हैं जिससे बचाव अभियान में कठिनाई आ रही है। 

खतरनाक हादसे का वीडियो आप सिहर उठेंगे...

 

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उधर, हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश को लेकर चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त तक मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में भारी बारिश की आशंका है। जबकि मध्य पर्वतीय भाग में 16 अगस्त तक खराब मौसम रहेगा। भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड भी हो सकते हैं। मौसम विभाग ने नदी, नालों से दूर रहने की सलाह दी है। 

यह भी पढ़ें:

केजरीवाल-सिसौदिया को बड़ी राहतः मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में बरी, दो विधायक फंसे

Make in India: स्वदेशी क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण, मिसाइल export कर भारत कमाएगा 5 ट्रिलियिन डॉलर

लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगितः 20 बिल हुए पास लेकिन बर्बाद हो गए 96 में 74 घंटे, महज 22 घंटे ही चला सदन

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय