Watch Video: गुलाम नबी आजाद ने कहा- इस्लाम से भी पुराना है हिंदू धर्म, भारत में मुसलमान धर्मांतरण का नतीजा

Published : Aug 17, 2023, 08:38 AM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 09:40 AM IST
Ghulam Nabi Azad

सार

कांग्रेस के पुरान दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हिंदू धर्म, इस्लाम से भी पुराना है। भारत में जो मुसलमान हैं, वे धर्मांतरण की वजह से हैं। गुलाम नबीं आजाद ने कहा कि भारत में हर कोई हिंदू के तौर पर ही पैदा हुआ है।

Ghulam Nabi Azadi Statements. कांग्रेस के पुरान दिग्गज नेता रहे गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हिंदू धर्म, इस्लाम से भी पुराना है। भारत में जो मुसलमान हैं, वे धर्मांतरण की वजह से हैं। गुलाम नबीं आजाद ने कहा कि भारत में हर कोई हिंदू के तौर पर ही पैदा हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दिग्गज नेता ऐतिहासिक संदर्भों का हवाला देते हुए हुए हिंदुत्व और इस्लाम की चर्चा कर रहे हैं। आजाद ने कहा कि इस देश में हर कोई हिंदू के रूप में ही पैदा है। उन्होंने यह बात भी कही की इस्लाम 1500 साल पहले ही अस्तित्व में आया है जबकि हिंदू धर्म अत्यंत ही प्राचीन है। यह जरूर है कि कुछ मुसलमान बाहरी मुल्कों से भारत में आए होंगे। कुछ मुसलमानों ने मुगलों की सेवा की होगी लेकिन ज्यादातर मुसलमान, हिंदू धर्म से परिवर्तित होकर ही मुसलमान बने हैं।

 

 

कश्मीर में हुआ धर्मांतरण- गुलाम नबी आजाद

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सुना जा सकता है कि गुलाम नबी आजाद ने क्या कहा है। आजाद ने कहा कि इस एक प्रमुख उदाहरण कश्मीर में देखा गया है। जहां करीब 600 साल पहले लोगों के इस्लाम में परिवर्तित होने के प्रमाण हैं। जबकि कश्मीर की मुख्य आबादी प्रमुख रूप से कश्मीरी पंडितों की थी। यह मुझे इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रेरित करता है कि सभी लोग शुरू में हिंदू विरासत के साथ ही पैदा हुए हैं। चाहे हिंदू हों, मुस्लिम हों, राजपूत, ब्राह्मण, दलित हों, कश्मीरी हों या गुज्जर हों हम सभी इसी मातृभूमि का हिस्सा हैं। हमारी जड़ें इस भूमि में हैं और हम जीवन खत्म होने के बाद भी इसी मिट्टी में लौट जाएंगे।

यह भी पढ़ें

रक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में शामिल हुए राहुल गांधी, जानें किन नेताओं को किस कमेटी में मिली जगह?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला
Delhi Red Fort Blast: डॉक्टर, प्रोफेसर और मौलवी ने कैसे बुनी साजिश? NIA रिमांड पर उगलेंगे राज़