रक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में शामिल हुए राहुल गांधी, जानें किन नेताओं को किस कमेटी में मिली जगह?

Published : Aug 17, 2023, 07:16 AM ISTUpdated : Aug 17, 2023, 07:17 AM IST
RAHUL GANDHI

सार

सुरक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में राहुल गांधी को सदस्य बनाया गया है। संसद सदस्यता जाने से पहले भी वे इस पैनल के सदस्य थे, जिन्हें फिर से कमेटी में शामिल कर लिया गया है।

Rahul Gandhi Parliament. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में फिर से शामिल कर लिया गया है। मार्च 2023 में संसद सदस्यता गंवाने से पहले भी राहुल गांधी इस पैनल के सदस्य थे, जिनकी सदस्यता अब बहाल हो चुकी है। इसी क्रम में उन्हें फिर से रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य नॉमिनेट किया गया है। कांग्रेस के एक और नेता अमर सिंह को भी इस कमेटी में नॉमिनेट किया गया है। लोकसभा बुलेटिन की तरफ से यह जानकारी जारी की गई है।

इन सांसदों को भी विभिन्न कमेटियों में शामिल किया गया

लोकसभा बुलेटिन के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को कृषि, एनिमल हसबैंड्री एंड फूड प्रोसेसिंग कमेटी में नॉमिनेट किया गया है। रिंकू ने हाल ही में जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है। वे लोकसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद हैं। एनसीपी के पीपी मोहम्मद को कमेटी ऑन कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन में नॉमिनेट किया गया है। पीपी मोहम्मद की संसद सदस्यता भी मार्च 2023 में बहाल की गई थी।

7 अगस्त को बहाल हुई राहुल गांधी की सदस्यता

2019 के मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी, जिसके बाद बीते 7 अगस्त को उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई। इतना ही नहीं राहुल गांधी को उनका पुराना बंगला भी अलॉट कर दिया गया। बीते 24 मार्च 2023 को सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो गई थी क्योंकि सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। नियमानुसार किसी सांसद को दो साल या इससे अधिक की सजा दी जाती है तो उनकी संसद सदस्यता ऑटोमैटिक समाप्त हो जाती है। मौजूदा समय में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें

Robert Vadra Case: ED ने किया अग्रिम जमानत का विरोध, जानें किन शर्तों का पालन न करने का हुआ दावा

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला