रक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में शामिल हुए राहुल गांधी, जानें किन नेताओं को किस कमेटी में मिली जगह?

सुरक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में राहुल गांधी को सदस्य बनाया गया है। संसद सदस्यता जाने से पहले भी वे इस पैनल के सदस्य थे, जिन्हें फिर से कमेटी में शामिल कर लिया गया है।

Rahul Gandhi Parliament. कांग्रेस नेता राहुल गांधी के रक्षा मामलों की संसदीय स्टैंडिंग कमेटी में फिर से शामिल कर लिया गया है। मार्च 2023 में संसद सदस्यता गंवाने से पहले भी राहुल गांधी इस पैनल के सदस्य थे, जिनकी सदस्यता अब बहाल हो चुकी है। इसी क्रम में उन्हें फिर से रक्षा मामलों की स्टैंडिंग कमेटी का सदस्य नॉमिनेट किया गया है। कांग्रेस के एक और नेता अमर सिंह को भी इस कमेटी में नॉमिनेट किया गया है। लोकसभा बुलेटिन की तरफ से यह जानकारी जारी की गई है।

इन सांसदों को भी विभिन्न कमेटियों में शामिल किया गया

Latest Videos

लोकसभा बुलेटिन के अनुसार आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू को कृषि, एनिमल हसबैंड्री एंड फूड प्रोसेसिंग कमेटी में नॉमिनेट किया गया है। रिंकू ने हाल ही में जालंधर लोकसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की है। वे लोकसभा में आम आदमी पार्टी के इकलौते सांसद हैं। एनसीपी के पीपी मोहम्मद को कमेटी ऑन कंज्यूमर अफेयर्स, फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन में नॉमिनेट किया गया है। पीपी मोहम्मद की संसद सदस्यता भी मार्च 2023 में बहाल की गई थी।

7 अगस्त को बहाल हुई राहुल गांधी की सदस्यता

2019 के मोदी सरनेम मानहानि मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी, जिसके बाद बीते 7 अगस्त को उनकी संसद सदस्यता बहाल कर दी गई। इतना ही नहीं राहुल गांधी को उनका पुराना बंगला भी अलॉट कर दिया गया। बीते 24 मार्च 2023 को सूरत कोर्ट से सजा मिलने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता खत्म हो गई थी क्योंकि सूरत कोर्ट ने उन्हें दो साल की सजा सुनाई थी। नियमानुसार किसी सांसद को दो साल या इससे अधिक की सजा दी जाती है तो उनकी संसद सदस्यता ऑटोमैटिक समाप्त हो जाती है। मौजूदा समय में राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद हैं।

यह भी पढ़ें

Robert Vadra Case: ED ने किया अग्रिम जमानत का विरोध, जानें किन शर्तों का पालन न करने का हुआ दावा

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़