राहुल गांधी से हाथ मिलाकर नीतीश ने झुकाया सिर, लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने पर की बातें

Published : Apr 12, 2023, 03:31 PM ISTUpdated : Apr 12, 2023, 03:52 PM IST
Nitish With Rahul Gandhi

सार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ बैठक की। उनके साथ तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एकजुट करने पर चर्चा हुई।

नई दिल्ली। अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विपक्षी दलों को एकजुट करने की मुहिम चला रहे हैं। इसी क्रम में वह राजद नेता और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस नेतृत्व के साथ बैठक की। राहुल गांधी और नीतीश कुमार गर्मजोशी से मिले। राहुल गांधी ने हाथ मिलाया तो नीतीश कुमार ने सिर झुकाकर उनका अभिनंदन किया।

बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी मौजूद थे। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एकजुट करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।

राहुल गांधी बोले- मिलकर लड़ेंगे विचारधारा की लड़ाई

राहुल गांधी ने कहा, "विपक्ष को एक करने में बहुत ही ऐतिहासिक कदम लिया गया है। आपने सवाल पूछा कितनी विपक्षी पार्टियों को इकट्ठा करना है? देखिए, यह प्रॉसेस है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है। उसको हम विकसित करेंगे। जितनी भी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी उन सबको हम एकसाथ लेकर देश में विचारधारा की जो लड़ाई चल रही है उसे लड़ेंगे। संस्थाओं पर आक्रमण हो रहा है, देश पर आक्रमण हो रहा है, उसके खिलाफ हमसब एक साथ मिलकर खड़े होंगे।"

नीतीश बोले- एक बार फिर होगी बैठक

इससे पहले नीतीश कुमार ने कहा, "अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करेंगे। उसके लिए हमलोग अपनी कोशिश करेंगे। सब लोग सहमत होंगे। सब लोग बैठेंगे और एक साथ हमलोग आगे का काम करेंगे। मिलकर चलेंगे। आज जो बात हो गई है हमलोग फिर एक बार उसी आधार पर बैठेंगे। जितने लोग सहमत होंगे वे सबलोग मिलकर आगे का निर्णय करेंगे।" अभी कितनी विपक्षी पार्टियां साथ हैं? इस सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा, "जिस दिन एक साथ बैठेंगे उस दिन जानिएगा, बहुत ज्यादा लोग इकट्ठा होंगे।"

खड़गे बोले- साथ मिलकर लड़ना है चुनाव

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने बैठक में फैसला लिया है कि आगे जो चुनाव होंगे उन्हें मिलकर लड़ना है। हम सभी मिलकर इसी रास्ते पर काम करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल के अंत तक विपक्षी दलों से बातचीत के बाद उनकी बैठक होगी। नीतीश कुमार और मल्लिकार्जुन खड़गे विपक्षी दलों से बात करेंगे।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग