प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम जाएंगे। वह 14,300 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएम AIIMS Guwahati और असम के तीन अन्य मेडिकल कॉलेज राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को असम की यात्रा करने वाले हैं। इस दौरान वह राज्य के लोगों को 14,300 करोड़ रुपए की परियोजनाओं के तोहफे देंगे। वह गुवाहाटी एम्स (AIIMS Guwahati) और तीन अन्य मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। नरेंद्र मोदी 'आपके द्वार आयुष्मान' अभियान को लॉन्च करेंगे। वह असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही पलाशबाड़ी और सुआलकुची को जोड़ने वाली ब्रह्मपुत्र नदी पर एक पुल की आधारशिला रखेंगे।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम
1120 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है एम्स गुवाहाटी
एम्स गुवाहाटी तैयार करने में 1120 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। इसमें 750 बेड हैं, जिनमें से 30 AYUSH बेड हैं। यहां हर साल एमबीबीएस के 100 छात्रों को एडमिशन मिलेगा। इससे उत्तर पूर्व के लोगों को विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। पीएम नलबाड़ी मेडिकल कॉलेज, नागांव मेडिकल कॉलेज और और कोकराझार मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे। हर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड हैं। यहां हर साल MBBS के 100-100 छात्रों को एडमिशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें- Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पत्र लिखकर PM मोदी से लगाई गुहार, बंद कराएं लड़ाई, दीजिए मदद
AAHII तैयार करने में खर्च होंगे 546 करोड़
असम एडवांस्ड हेल्थ केयर इनोवेशन इंस्टीट्यूट (AAHII) को तैयार करने में 546 करोड़ रुपए की लागत आएगी। यहां मेडिसिन और हेल्थकेयर के क्षेत्र में रिसर्च और विकास के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी। यह स्वास्थ्य से संबंधित देश की अनूठी समस्याओं की पहचान करेगा और उनका हल करने के लिए नई तकनीकों के विकास को बढ़ावा देगा।