Russia Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पत्र लिखकर PM मोदी से लगाई गुहार, बंद कराएं लड़ाई, दीजिए मदद

राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से और अधिक मानवीय मदद देने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यूक्रेन को मेडिकल उपकरणों की जरूरत है। इसके साथ ही जेलेंस्की ने लड़ाई (Russia Ukraine war) बंद कराने की भी गुहार लगाई है।

 

नई दिल्ली। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने पत्र लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम मोदी से रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई बंद कराने की अपील की है। इसके साथ ही मानवीय मदद मांगी है। जेलेंस्की ने कहा है कि उनके देश को और अधिक मेडिकल उपकरणों की जरूरत है।

चार दिन की भारत यात्रा पर आईं यूक्रेन की उप विदेश मंत्री एमिन दझापरोवा ने केंद्रीय विदेश और संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रपति जेलेंस्की का पत्र सौंपा। इस दौरान मीनाक्षी लेखी और एमिन दझापरोवा के बीच द्विपक्षीय और वैश्विक मुद्दों पर बात हुई।

Latest Videos

यूक्रेन को मानवीय मदद बढ़ाएगा भारत

एमिन दझापरोवा से हुई मुलाकात की जानकारी देते हुए मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यूक्रेन को भारत की ओर से और अधिक मानवीय सहायता देने का आश्वासन दिया गया है। वहीं, एमिन दझापरोवा ने बैठक को "फलदायी" बताया है।

जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करना चाहते हैं जेलेंस्की
पिछले साल फरवरी में रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद भारत की यात्रा करने वाली दझापरोवा पहली बड़ी अधिकारी हैं। ICWA में अपने संबोधन के बाद एक सवाल के जवाब में दझापरोवा ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की भारत में जी20 शिखर सम्मेलन को संबोधित करना चाहेंगे। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जी20 बाली शिखर सम्मेलन को संबोधित किया था।

यह भी पढ़ें- Ukraine Russia War: यूक्रेन की उप विदेश मंत्री बोलीं- जब कोई रेप करने आए तो कैसे बात करें, भारत को विश्वगुरु बताते हुए की यह अपील

दझापरोवा ने कहा कि भारत वैश्विक नेता है। जी20 के वर्तमान अध्यक्ष के रूप में भारत शांति लाने में बड़ी भूमिका निभा सकता है। उम्मीद है कि भारतीय अधिकारी जल्द ही कीव का दौरा करेंगे। गौरतलब है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर भारत का स्टैंड रहा है कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं है। बातचीत से मुद्दों को सुलझाया जा सकता है। अमेरिका और रूस दोनों से भारत के अच्छे संबंध हैं। इसके चलते भारत ने इस मामले में तटस्थ है। भारत ने डायलॉग और डिप्लोमेसी के जरिए समस्याओं के समाधान की बात की है।

यह भी पढ़ें- टुकड़ों में बंटी लाशों से निकल रहा था धुंआ...म्यांमार की सेना ने अपने ही लोगों पर बरसाए बम-100 की मौत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi