कर्नाटक चुनाव: टिकट कटा तो विधानसभा में ब्लू फिल्म देखने वाले लक्ष्मण सावदी ने छोड़ा BJP, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

विधानसभा में ब्लू फिल्म देखते पकड़े जाने के चलते विवादों में आए पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ दिया है। वह कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। वह अथानी से टिकट के लिए भाजपा आलाकमान पर दबाव बना रहे थे।

 

Vivek Kumar | Published : Apr 12, 2023 6:00 AM IST / Updated: Apr 12 2023, 11:40 AM IST

बेंगलुरु। पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने भाजपा छोड़ दिया है। पार्टी ने उन्हें बेलागवी जिले के अथानी विधानसभा सीट से टिकट नहीं दिया और किसी और को उम्मीदवार बना दिया। टिकट काटे जाने से नाराज सावदी ने पार्टी छोड़ दी है। उनके जल्द ही कांग्रेस में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सावदी विधानसभा सत्र के दौरान ब्लू फिल्म देखते पकड़े जाने के चलते विवाद में आए थे।

लक्ष्मण सावदी ने कहा, "मैंने अपना फैसला कर लिया है। मैं भीख का कटोरा लेकर घूमने वालों में से नहीं हूं। स्वाभिमानी नेता हूं। किसी के बहकावे में आकर काम नहीं कर रहा।"

दूसरी ओर KPCC के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश जरकिहोली ने स्पष्ट किया कि उनके स्तर पर लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर अभी तक चर्चा नहीं हुई है। जरकिहोली ने कहा कि सीनियर नेताओं के स्तर पर कोई फैसला हुआ हो तो उसकी जानकारी उन्हें नहीं है। सतीश ने कहा, "मैंने सुना है कि लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में जाने की चर्चा है। हालांकि, मेरी जानकारी में इस विषय पर कोई चर्चा नहीं हुई है।”

टिकट के लिए आलाकमान पर दबाव बना रहे थे सावदी

बता दें कि पिछले कई दिनों से सावदी के कांग्रेस में शामिल होने की खबरें आ रही हैं। वह अथानी से टिकट के लिए भाजपा आलाकमान पर दबाव बना रहे थे। हाल ही में उन्होंने विभिन्न समुदायों के नेताओं से मुलाकात की थी और चुनाव में सहयोग मांगा था।

बेलागवी जिले के विधानसभा सीटों से टिकट के लिए कांग्रेस में भी चल रही खींचतान
गौरतलब है कि बेलागवी जिले के विधानसभा सीटों से टिकट के लिए कांग्रेस में पहले से खींचतान चल रही है। सावदी अगर कांग्रेस में शामिल होते हैं तो वे अथानी से टिकट मांग सकते हैं। अथानी से टिकट पाने की उम्मीद लगाए कांग्रेसी नेताओं की चिंता इससे बढ़ गई है।

यह भी पढ़ें- BJP Candidates list: 189 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी, 52 नए चेहरों को मैदान में उतारा, कई MLA के टिकट कटे

सतीश जारकीहोली ने बेलागवी जिले के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं के विद्रोह की पुष्टि की। उन्होंने कहा, “मैंने उनमें से कई लोगों से बात की है। चुनाव के दौरान उम्मीदवारों का दल बदलना आम बात है। कांग्रेस के उम्मीदवारों की तीसरी सूची 13 अप्रैल को जारी होने की संभावना है। 5-6 निर्वाचन क्षेत्रों की चौथी सूची 19 अप्रैल को जारी की जाएगी।"

यह भी पढ़ें- बीजेपी ने कर्नाटक assembly की 189 सीटों पर किसे बनाया कैंडिडेट देखिए पूरी लिस्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!