हिजबुल मुजाहिद्दीन टेररिस्ट जावेद मट्टू को दिल्ली में किया गया अरेस्ट, टॉप टेन आतंकियों की लिस्ट में था शामिल

Published : Jan 04, 2024, 06:09 PM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 06:24 PM IST
Pulwama, Hizbul, terrorist organization, Jammu and Kashmir

सार

जावेद मट्टू पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित था। वह जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकी गतिविधियों में लिप्त था।

Hizbul Terrorist Javed Mattoo arrested: हिजबुल मुजाहिद्दीन का प्रमुख सदस्य व देश का वांटेड टेररिस्ट जावेद मट्टू गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली में उसे अरेस्ट किया गया। जावेद मट्टू पर पांच लाख रुपये का ईनाम घोषित था। वह जम्मू-कश्मीर में विभिन्न आतंकी गतिविधियों में लिप्त था। जावेद अहमद मट्टू को गुरुवार को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया। जम्मू-कश्मीर के सोपोर का रहने वाला मट्टू क्षेत्र में कई आतंकवादी गतिविधियों में लिप्त था लेकिन लगातार बचता रहा है। वह सुरक्षा एजेंसियों के आतंकियों की लिस्ट में टॉप टेन में था।

आतंकवादी जावेद मट्टू सीमापार से आतंकी गतिविधियों का निर्देश लेकर उसे संचालित करता था। वह लगातार अपनी पाकिस्तान यात्राओं के लिए जाना जाता था। उसके पकड़े जाने से हिजबुल मुजाहिदीन को एक झटका लगा है।

 

 

PREV

Recommended Stories

Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग
बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड