अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी की जगह उसी वक्त कांग्रेस की महिला नेता की दूसरी काली गाड़ी आ गई थी

Published : Dec 03, 2019, 05:27 PM ISTUpdated : Dec 03, 2019, 05:29 PM IST
अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी की जगह उसी वक्त कांग्रेस की महिला नेता की दूसरी काली गाड़ी आ गई थी

सार

राज्यसभा में मंगलवार को एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 राज्यसभा में पास हो गया। इससे पहले संसद में कांग्रेस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया।

नई दिल्ली. राज्यसभा में मंगलवार को एसपीजी (संशोधन) बिल 2019 राज्यसभा में पास हो गया। इससे पहले संसद में कांग्रेस ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की सुरक्षा में चूक का मुद्दा उठाया। साथ ही गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर भी सरकार पर निशाना साधा। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया।

अमित शाह ने कहा, यह घटना 25 नवंबर को हुई। प्रियंका गांधी को सूचना मिली थी कि राहुल गांधी ब्लैक गाड़ी से मिलने के लिए आ रहे हैं। लेकिन उसी वक्त दूसरी काली गाड़ी आ गई, जिसमें मेरठ की कांग्रेस नेता शारदा त्यागी थीं। 

उन्होंने कहा कि दोनों कारों की टाइमिंग सेम थी। यह संयोग था। इसलिए शारदा त्यागी की कार की जांच नहीं हुई। इसके बावजूद हमने हाई लेवल जांच के आदेश दिए हैं। इसके अलावा तीन अफसरों को संस्पेंड कर दिया। 

'एक परिवार को ध्यान में रखकर कानून नहीं बनाए जा सकते'
गृह मंत्री ने कहा- कुछ लोगों का कहना है कि इस बिल को गांधी परिवार को ध्यान में रखकर लाया गया है, मैं बताना चाहता हूं कि ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बिल में अब तक पांच बार परिवर्तन हुए। चार बार सिर्फ एक परिवार को ध्यान में रखकर कानून बदला गया। लेकिन कानून एक परिवार के लिए नहीं बनाए जा सकते। हम परिवार के खिलाफ नहीं हैं बल्कि परिवारवाद के खिलाफ हैं।

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल