शाह ने कहा- 2022 तक पूरे बॉर्डर में होगी घेराबंदी, 6 देशों से सटी है 15 हजार किमी की सीमा

शाह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 18वें अलंकरण समारोह में कहा- सुरंगों और ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी एक बड़ी चुनौती है।

नई दिल्ली.  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) और अन्य एजेंसियां ​​स्वदेशी काउंटर-ड्रोन तकनीक पर काम कर रही हैं और यह जल्द ही उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि 2022 तक भारत की सभी सीमाओं को कवर किया जाएगा। जम्मू में भारतीय वायु सेना (IAF) बेस पर 27 जून को हुए धमाके के लिए ड्रोन का इस्तेमाल करने के दो हफ्ते बाद यह टिप्पणी आई है। हमले में दो जवान घायल हो गए थे। तब से ड्रोन को बार-बार क्षेत्र में सैन्य प्रतिष्ठानों पर मंडराते हुए देखा गया था।

बीएसएफ समारोह में शामिल हुए थे शाह
शाह ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 18वें अलंकरण समारोह में कहा- सुरंगों और ड्रोन के माध्यम से ड्रग्स, हथियारों और विस्फोटकों की तस्करी एक बड़ी चुनौती है। आज हमारे लिए इन चुनौतियों से जल्द से जल्द निपटना बहुत जरूरी है। मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही स्वदेशी (भारत में निर्मित) ड्रोन विरोधी तकनीक के साथ सीमाओं पर अपनी उपस्थिति बढ़ाएंगे।

Latest Videos

इसे भी पढ़ें- तस्वीरों में देखें पीएम मोदी ने गुजरात को क्या-क्या वर्ल्ड क्लास सौगातें दीं, कई प्रोजेक्ट किए लॉन्च

शाह ने कहा- दुश्मनों और आतंकवादियों द्वारा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स तकनीक के इस्तेमाल के खतरे से निपटने में भारत की मदद करने के लिए विशेषज्ञों की मदद से नई तकनीक खोजना शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इंडलिजेंस ब्यूरो चीफ अरविंद कुमार, रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के चीफ सामंत गोयल, बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना और अन्य केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुख समारोह में शामिल हुए।

2022 में पूरा होगा बॉर्डर में घेराबंदी का काम
शाह ने कहा कि घुसपैठ और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए 2022 तक भारत की सीमा पर बाड़ लगाने काम को पूरा किया जाएगा। पाकिस्तान, बांग्लादेश, चीन, म्यांमार, नेपाल और भूटान के साथ भारत 15,000 किलोमीटर से अधिक बॉर्डर शेयर करता है।  3,323 किलोमीटर लंबी भारत-पाकिस्तान सीमा के 2,069 किलोमीटर में बाड़ लगाने को मंजूरी दी गई है। इसे 2,021 किमी से अधिक पूरा किया गया है। भारत बांग्लादेश के साथ 4,096 किलोमीटर लंबी बॉर्डर है। इसके करीब 3063.24 किमी की घेराबंदी कर दी गई है।  

उन्होंने कहा कि यदि 97% सीमा पर घेराबंदी की जाती है तो वह 3% समस्या का हिस्सा है क्योंकि यह घुसपैठियों के लिए एक अवसर छोड़ता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सीमा सुरक्षा मुद्दों को हल करने की दिशा में काम किया है। इसलिए, मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं कि 2022 तक सीमा पर बाड़ लगाने में कोई कमी नहीं होगी। कोई देश सुरक्षित नहीं हो सकता यदि उसकी सीमाएं सुरक्षित नहीं हैं। 

घेराबंदी में आती हैं कई समस्याएं
सरकार ने पिछले साल पुराने को "एंटी-कट, एंटी-रस्ट, और एंटी-क्लाइम्ब फीचर्स" के साथ एक नए डिजाइन की बाड़ के साथ बदलने की योजना को मंजूरी दी थी। शाह ने कुछ हिस्सों में बाड़ लगाने में बाधाओं का हवाला दिया - सीमा के 150 गज के भीतर बसावट, भूमि अधिग्रहण लंबित और सीमावर्ती आबादी द्वारा विरोध। ये बाधाएं अक्सर बाड़ लगाने की प्रगति में देरी करती हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिए मामले को सुलझाया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- BSF के अलंकरण समारोह में शाह ने घुसपैठ, मानव-गौ-हथियारों की तस्करी और ड्रोन को एक चुनौती बताया 

भारतीय वायुसेना स्टेशन पर 27 जून का हमला पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा भारत के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए मानव रहित ड्रोन को तैनात करने का पहला  उदाहरण था। राष्ट्रीय जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है। इस क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती क्षेत्रों में हथियारों, गोला-बारूद, ड्रग्स और धन को गिराने के लिए आतंकवादियों द्वारा ड्रोन का उपयोग करने की कई घटनाएं हुई हैं। 2019 से अब तक पाकिस्तान से लगी सीमा पर कम से कम 300 ड्रोन देखे गए हैं। शाह ने सीमाओं की रक्षा करने और विशेष रूप से आतंकवादियों और तस्करों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली सुरंगों का पता लगाने के लिए बीएसएफ के काम की प्रशंसा की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
Rahul Gandhi के खिलाफ FIR की तैयारी! अब कैसा है Pratap Sarangi और Mukesh Rajput का हाल
LIVE🔴: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी की प्रेस कांफ्रेंस
'जला दी दुकान, खत्म हुआ व्यापार' बुजुर्ग ने बताई संभल की 1978 दंगे की आपबीती । Sambhal Mandir Murti
Chhattisgarh News: आजादी के 77 साल बाद इस गांव में खुला स्कूल, लाल सलाम नहीं अब गिनती सीख रहे बच्चे