'राहुल बाबा-ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, PoK भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे': अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक बार फिर कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि हम PoK को लेकर रहेंगे।

 

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को पश्चिम बंगाल के श्रीरामपुर में रैली की। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए भारत के रुख को दोहराया।

अमित शाह ने कहा, "श्रीरामपुर के लोगों बताएं कश्मीर से धारा 370 हटानी चाहिए थी या नहीं। कश्मीर हमारा है या नहीं है। ममता दीदी कहती हैं, कांग्रेस कहती है, सिंडिकेट कहती है, धारा 370 नहीं हटानी चाहिए थी। मैंने संसद में पूछा कि क्यों न हटाएं? उन्होंने कहा खून की नदियां बह जाएंगी। ये नरेंद्र मोदी का शासन है। 5 साल हो गए, खून की नदियां छोड़ें, किसी की कंकड़ चलाने की हिम्मत नहीं है।"

Latest Videos

PoK में आटे के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया

गृह मंत्री ने कहा, "नरेंद्र मोदी ने धारा 370 हटाकर पूरे कश्मीर को हमेशा के लिए भारत के साथ जोड़ दिया। जब इंडी अलायंस का शासन था। हमारे कश्मीर में हड़तालें पड़ती थी। आज मोदी जी का प्रभाव देखिए कश्मीर के भारत के हिस्से में हड़ताल नहीं होती है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में हड़ताल होती है। पहले आजादी के नारे यहां लगते थे, अब PoK में आजादी के नारे लग रहे हैं। पहले यहां पत्थरबाजी होती थी अब वहां हो रही है। 2.11 करोड़ पर्यटकों ने कश्मीर जाकर नया रिकॉर्ड बनाया। PoK में आटे के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया है।"

उन्होंने कहा, "मुझे बताओ श्रीरामपुर वालों ये PoK भारत का है या नहीं है। ये मणिशंकर अय्यर, फारूक अब्दुल्ला हमें डराते हैं, देश को डरा रहे हैं कि एटम बम पाकिस्तान के पास है। PoK की बात मत करो। मैं आज श्रीरामपुर की धरती पर कहकर जाता हूं, राहुल बाबा आपको डरना है तो डरिए, ममता दीदी आपको डरना है तो डरिए, ये PoK भारत का है और हम उसको लेकर रहेंगे।"

यह भी पढ़ें- प्रियंका गांधी बोलीं- अमित शाह को कैसे पता मैं गई थी थाईलैंड, सच्चाई भी बता देते

बता दें कि कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बीते दिनों में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है। पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए। वह हमपर एटम बम गिरा सकता है।

यह भी पढ़ें- दिग्गजों के बीच मुकाबला: मंडी में 'क्वीन' कंगना और 'शहजादा' विक्रमादित्य के बीच हो रही कांटे की टक्कर

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna