Covid-19: दिल्ली में कोरोना से निबटने को उठाए जाएंगे ये कदम, गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक कर बनाई रणनीति

Published : Nov 15, 2020, 01:05 PM ISTUpdated : Nov 15, 2020, 09:14 PM IST
Covid-19: दिल्ली में कोरोना से निबटने को उठाए जाएंगे ये कदम, गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक कर बनाई रणनीति

सार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह काफी गंभीर हैं। कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की।

नई दिल्ली. बीते कुछ दिनों से दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोविड-19 स्थिति की समीक्षा बैठक की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बैठक में अमित शाह के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन , दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मौजूद थे।

गृहमंत्री अमित शाह के साथ हुई इस बैठक के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में सबसे बड़ी समस्या आईसीयू बेड की है, इसलिए उन्हें बढ़ाया जाए जाएगा। केजरीवाल ने कहा, 'मैं केंद्र सरकार, गृहमंत्री अमित शाह का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं कि उन्होंने ये मीटिंग बुलाई। इस वक्त ये जरूरी है कि सभी लोग मिलकर काम करें ताकि दिल्ली के लोगों की जान को बचाया जाए। 20 अक्टूबर के बाद से दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में कोविड बेड की संख्या तो ठीक है लेकिन आईसीयू बेड की संख्या कम है। केंद्र सरकार ने हमें भरोसा दिलाया कि डीआरडीओ का जो सेंटर है, वहां पर अगले दो दिनों में पांच सौ आईसीयू बेड्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे। '

ICU बेड्स के साथ ही टेस्ट की संख्या भी बढ़ेगी 
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ये आश्वासन दिया गया कि दिल्ली में डीआरडीओ का जो सेंटर है, वहां पर अगले दो दिनों में पांच सौ आईसीयू बेड्स उपलब्ध करा दिए जाएंगे। उसके अगले कुछ दिनों में 250 और उपलब्ध कराए जाएंगे। लगभग 750 आईसीयू बेड्स वहां पर उपलब्ध हो जाएंगे। टेस्ट की संख्या को साठ हजार से बढ़ाकर एक लाख तक ले जाने पर बात हुई है।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण 
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। सूबे में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7340 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना के चलते 96 लोगों की मौत भी हुई है। कोरोना से मरने वालों की संख्या अब दिल्ली में 7519 हो गई है। राजधानी दिल्ली में कुल संक्रमितों के आंकड़े की बात करें तो यह आंकड़ा 4,82,170 हो गया है। दिल्ली में कुल एक्टिव केस की संख्या 44456 है। यह अब तक की सक्रिय मामलों की सबसे बड़ी संख्या है। हालांकि राहत की बात यह है कि पिछले 24 घंटे में 7117 मरीज ठीक हुए हैं जिसके बाद ठीक हुए लोगों का कुल आंकड़ा 4,30,195 हो गया है।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली