किस-किस अपराध में दर्ज है जनप्रतिनिधियों पर केस?
देश के मौजूदा डेढ़ सौ जनप्रतिनिधियों पर एसिड अटैक, सेक्सुअल हैरेसमेंट, छेड़छाड़, महिला को न्यूड करना, उसका पीछा करना, नाबालिग लड़कियों को वेश्यावृत्ति के लिए खरीदना-बेचना, महिलाओं पर घरेलु हिंसा, शादीशुदा महिला को इरादतन रोकना और किडनैप करना, सहमति के बिना किसी महिला के साथ जबरिया रहना, दहेज हत्या या पत्नी के रहते दूसरी शादी आदि मामलों में एफआईआर दर्ज है।