
भोपाल. भोपाल के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी। साथ ही उन्होंने जनता से सावधानी रखने की अपील की। शिवराज ने कहा, जरा सी असावधानी कोरोना को निमंत्रण देती है।
कैसे हुआ कोरोना ?
बताया जा रहा है कि हाल ही में शिवराज सिंह सरकार में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया भी कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वे शिवराज की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडल की बैठक में भी शामिल थे। इसके अलावा भदौरिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ राज्यपाल लालजी टंडन के अंतिम संस्कार में शामिल होने लखनऊ भी पहुंचे थे। भदौरिया के संक्रमित पाए जाने के बाद शिवराज सिंह ने भी अपना टेस्ट कराया था। ऐसे में माना जा रहा है कि सीएम भदौरिया के संपर्क में आने के बाद ही संक्रमित हुए हों। हालांकि, राज्यपाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने गए भाजपा अध्यक्ष बीडी शर्मा, सुहास भगत की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
'सावधान रहने का हर संभव प्रयास किया लेकिन....'
शिवराज सिंह ने बताया, उन्होंने कोरोना से सावधान रहने के हर संभव प्रयास किए लेकिन समस्याओं को लेकर वे इस दौरान लोगों से मिलते ही थे। उन्होंने लिखा, कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का समय पर इलाज होता है तो कोरोना बिल्कुल ठीक हो जाता है। साथ ही उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से भी टेस्ट करवाने की अपील की।
देश में पहले मुख्यमंत्री जो कोरोना संक्रमित हुए
शिवराज सिंह चौहान देश में ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं, जो कोरोना से संक्रमित हैं। इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना से संक्रमित मिले थे। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में भी कोरोना के लक्षण पाए गए थे। हालांकि, केजरीवाल की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
क्या आसावधानी पड़ी महंगी?
मध्यप्रदेश में 20 मार्च को कोरोना का पहला मामला सामने आया था। उस दौरान राज्य में राजनीतिक संकट चल रहा था। शिवराज सिंह ने 24 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। कांग्रेस सरकार गिरने के बाद और शपथ ग्रहण के बाद कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं, जहां शिवराज सिंह चौहान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर नहीं आ रहे थे। हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सावधानी बरती और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भी नजर आए।
फोटो- 24 मार्च की।
सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं किया पालन- दिग्विजय सिंह
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जहां एक ओर संक्रमित पाए जाने पर शिवराज सिंह को लेकर चिंता व्यक्त की, वहीं उन्होंने तंज भी कसा। दिग्विजय सिंह ने लिखा, दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमक पाया गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था आप पर कैसे करते? आगे अपना ख्याल रखें।
फोटो- शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.