
Agnipath scheme: भारतीय सेना की तीनों विंग यानी थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं को बतौर ‘अग्निवीर’ भर्ती होने का मौका मिलेगा। रक्षा मंत्रालय द्वारा अग्निपथ भर्ती योजना के तहत युवाओं की भर्तियां की जाएंगी, जिसमें हर साल करीब 46 हजार युवा लिए जाएंगे। बतौर अग्निवीर सेना में भर्ती होने वाले युवाओं को मासिक वेतन के अलावा कई तरह की सुविधाएं भी दी जाएंगी। हालांकि, इस योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की सर्विस पीरियड सिर्फ 4 साल का होगा। चार साल की सेवा के दौरान अग्निवीर को हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी, कितना फंड कटेगा और सेवा पूरी होने के बाद उन्हें कितना पैसा मिलेगा? जानते हैं इसका पूरा गणित।
जानें हर एक अग्निवीर को कितना मिलेगा वेतन?
पहले साल :
सेना में बतौर अग्निवीर शामिल होने वाले अग्निवीर को 4 साल तक सैलरी मिलेगी। सालाना यह वेतन 4.76 लाख से शुरू होकर 6.92 लाख तक जाएगा। पहले साल मासिक तौर पर कस्टमाइज्ड वेतन मिलेगा। इसके मुताबिक, पहले साल हर महीने 30 हजार रुपए की सैलरी होगी। इसमें से 30% यानी (9 हजार रुपए) अग्निवीर कॉर्पस फंड (सेवानिधि) में जाएगा। वहीं हाथ में 21,000 रुपये मिलेंगे।
दूसरे साल :
दूसरे साल अग्निवीर का वेतन बढ़कर करीब 33,000 रुपए होगा। इसमें 30% यानी 9,900 रुपए सेवानिधि फंड में कट जाएंगे। बाकी बचे 23, 100 रुपए हाथ में आएंगे। सेवानिधि फंड के लिए जितना पैसा अग्निवीर का कटेगा, उतना ही सरकार की तरफ से मिलाया जाएगा।
तीसरे साल :
तीसरे साल में सैलरी और बढ़कर 36,500 रुपए हो जाएगी। अब इसका 30% यानी 10,950 रुपए सेवानिधि फंड में जाएगा और इतना ही सरकार मिलाएगी। बाकी बचे 25,550 रुपए अग्निवीर को मिलेंगे।
चौथे साल :
चौथे साल में अग्निवीर का वेतन बढ़कर 40,000 रुपए हो जाएगा। इस तरह चौथे साल में 30% यानी 12 हजार रुपए सेवा निधि फंड में कटेगा। वहीं, इतना ही पैसा सरकार मिलाएगी। इसके बाद बचे हुए 28,000 रुपए अग्निवीर को मिलेंगे।
4 साल बाद अग्निवीर को मिलेगा इतना पैसा :
अग्निवीर की 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद उसका कुल पैसा 5.02 लाख रुपए जमा होगा। इतना ही पैसा सरकार की तरफ से मिलाया जाएगा। इस तरह कुल जमा रकम करीब 10 लाख होगी। इस रकम पर ब्याज भी मिलेगा, जो करीब 11.71 लाख रुपए होंगे। इस तरह 4 साल की सेवा पूरी होने के बाद अग्निवीर को 11.71 लाख रुपए मिलेंगे।
अग्निवीर को मिलेगी इतनी बीमा राशि :
सेवा के दौरान अगर कोई अग्निवीर डिसेबल (दिव्यांग) हो जाता है तो उसे बीमा कवर के तहत 44 लाख रुपए दिए जाएंगे। हालांकि, ये राशि विकलांगता के स्तर पर निर्भर करेगी। अगर 75% विकलांगता है तो 44 लाख रुपए, 50% विकलांगता पर 25 लाख रुपए और 25% विकलांगता पर 15 लाख रुपए मिलेंगे।
ये भी देखें :
एजुकेशन-वेतन-ट्रेनिंग-रिटायरमेंट...Agnipath Recruitment Scheme के बारे में अग्निवीरों के लिए सबकुछ
क्या है अग्निपथ स्कीम, जिसके तहत 4 साल के लिए सेना में होगी युवकों की भर्ती, जानें 10 बड़ी बातें
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.