Odisha Trains Accident: जानें कैसे हुई 3 ट्रेनों की टक्कर, पटरी बनी भाला, बोगी चीर निकली बाहर

ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में तीन ट्रेनें टकरा गईं, जिससे 280 लोगों की मौत हो गई। शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी। इसके बाद इसे बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी।

बालासोर। ओडिशा (Odisha Train Accident) के बालासोर में शुक्रवार शाम हुए ट्रेन हादसे में 280 लोगों की मौत हो गई और करीब 900 लोग घायल हुए। हादसा इतना भीषण था कि पटरी ने किसी भाले की तरह बोगी को चीर दिया और बाहर निकल गई। यह भारत में हाल के इतिहास का सबसे भीषण रेल हादसा है। इस हादसे में तीन ट्रेन (दो पैसेंजर और एक मालगाड़ी) शामिल थे।

कैसे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा

Latest Videos

पश्चिम बंगाल के शालीमार से चेन्नई जा रही शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस (Coromandel Train accident) बहनागा बाजार स्टेशन से 300 मीटर दूर पटरी से उतर गई। इसी जगह एक मालगाड़ी पहले से खड़ी थी। कोरोमंडल एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे मालगाड़ी से टकरा गए। कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे तीसरे ट्रैक पर चले गए थे। इसी दौरान बेंगलुरू-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ गई। इसने पटरी से उतरे कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बों को टक्कर मार दी।

शाम करीब 7 बजे हुआ ओडिशा ट्रेन हादसा

भारतीय रेलवे के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने बताया कि हादसे में दो यात्री ट्रेनों की सक्रिय भागीदारी थी। तीसरी ट्रेन मालगाड़ी थी। वह मौके पर खड़ी थी। हादसा शाम करीब 7 बजे हुआ। उस वक्त बहुत से यात्री सो रहे थे।

हादसे के वक्त तेज थी कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस की रफ्तार

चेन्नई जा रही कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी और मालगाड़ी से टकरा गई। इससे मालगाड़ी के डिब्बे भी पलट गए। इसके बाद यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा गई। हादसे के वक्त कोरोमंडल शालीमार एक्सप्रेस और यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट की तेज रफ्तार से चल रही थी।

यह भी पढ़ें- Coromandel Train Accident: इस्तीफा की बात सुन बोले रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव- घायलों के इलाज पर है हमारा ध्यान

यह भी पढ़ें- Odisha Trains Accident: कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री की आंखों देखी, किसी का सिर नहीं तो किसी का पैर, हमारी सीट के नीचे था 2 साल का बच्चा

यह भी पढ़ें- ये हैं भारत के 10 बड़े रेल हादसे: 12 साल के इतिहास में 'कोरोमंडल ट्रेन एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा