पीएम मोदी को क्यों नहीं होती है थकान, विदेश यात्रा में जाने के पहले ऐसे बनाते हैं अपना प्लान

पीएम मोदी फ्लाइट में यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा पानी पीते हैं। डॉक्टरों का सुझाव है कि विमान की हवा शरीर की नमी को सोख लेती है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) की विदेश यात्राओं में व्यस्त कार्यक्रम के दौरान उच्च स्तर की ऊर्जा बनाए रखने की क्षमता ने प्रशंसकों और संशयवादियों सोचने पर मजबूर कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि उसकी एक तरकीब है कि वह अपने घंटों को एक के बाद एक व्यस्तता भरे कार्यक्रम से भर देते हैं ताकि वह किसी भी थकान के बारे में दिमाग को ज्यादा सोचने नहीं दें।

इसे भी पढ़ें- अमेरिका में पीएम मोदी ने 65 घंटे में की 20 बैठकें, फ्लाइट में भी अधिकारियों के साथ की मीटिंग

Latest Videos

मोदी रविवार को अपनी तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा से इंडिया लौटे। सूत्रों ने कहा कि थकान को दूर रखते हुए व्यस्त गति से यात्रा करना उनके लिए कोई नई बात नहीं है। जब वह 1990 के दशक में अमेरिका जाते थे, उस समय एक एयरलाइन भारी रियायती दरों पर मासिक यात्रा पास देती थी। इसका अधिकतम लाभ उठाने के लिए मोदी हमेशा रात में यात्रा करते थे क्योंकि इससे यह सुनिश्चित हो जाता था कि वह यात्रा कर सकते हैं। ज्यादातर जगहों पर होटलों पर एक पैसा खर्च नहीं करना पड़ता था। वो हमेशा रात हवाईअड्डे और विमान में बिताते थे।

सूत्र ने बताया कि जैसे ही प्रधानमंत्री फ्लाइट में कदम रखते हैं, अपने शरीर और नींद के चक्र को गंतव्य के समय क्षेत्र में ट्यून कर लेते हैं। सूत्रों ने कहा कि इसका मतलब है कि भारत में रात होने पर भी वह सो नहीं सकते। वह भारत लौटते समय वही काम करते हैं और अपने शरीर और नींद के चक्र को भारतीय समय के अनुसार ट्यून करते हैं, यह सुनिश्चित करते हैं कि जब वह दिन के समय लैंड करें तो वह तरोंताजा रहें।

इसे भी पढ़ें-  PM MODI ने चाणक्य और रवीद्रनाथ टैगार का किया जिक्र, जानें UN को दिए कौन से सुझाव

सूत्रों ने बताया कि पीएम मोदी फ्लाइट में यात्रा के दौरान बहुत ज्यादा पानी पीते हैं। डॉक्टरों का सुझाव है कि विमान की हवा शरीर की नमी को सोख लेती है। बता दें कि अमेरिका में उनकी तीन दिवसीय यात्रा बैठकों से भरी हुई थी। उन्होंने वहां लगभग 65 घंटे बिताए इस दौरान उन्होंने करीब 20 बैठकों में हिस्सा लिया। इस दौरान पीएम मोदी ने आते-जाते समय फ्लाइट में अधिकारियों के साथ भी बैठक की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts