सार

अमेरिका जाते वक्त मोदी (PM Modi) ने विमान में दो बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद होटल में तीन बैठकें कीं। 23 सितंबर पीएम मोदी ने विभिन्न सीईओ के साथ पांच बैठकें कीं। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) की तीन दिवसीय अमेरिका यात्रा (USA trip) कई बैठकों से भरी रही। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी ने अमेरिका नें करीब 65 घंटे बिताए इस दौरान उन्होंने 20 मीटिंग में भाग लिया। उन्होंने बताया कि अमेरिका जाते वक्त और वहां से लौटते वक्त भी प्रधानमंत्री ने विमान में अधिकारियों के साथ चार लंबी बैठकें कीं।

इसे भी पढ़ें- UN में PM MODI का भाषण: कहा- आतंकवाद विश्व के लिए खतरा, आतंक के लिए न हो अफगानिस्तान का इस्तेमाल

कमला हैरिस के साथ मीटिंग
बुधवार को अमेरिका जाते वक्त मोदी ने विमान में दो बैठकें की और वहां पहुंचने के बाद होटल में तीन बैठकें कीं। 23 सितंबर पीएम मोदी ने विभिन्न सीईओ के साथ पांच बैठकें कीं। इसके बाद उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ मुलाकात की।

जो बाइडेन के साथ मीटिंग
पीएम मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री योशीहिदे सुगा और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ द्विपक्षीय बातचीत की। इसके अलावा पीएम मोदी ने  तीन आंतरिक बैठकों की भी अध्यक्षता की। उसके बाद उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक की और फिर क्वाड के शिखर सम्मेलन में शामिल हुए।

इसे भी पढ़ें- भारत-अमेरिका ने तालिबान को दिया कड़ा संदेश, PM मोदी और बाइडेन ने कई मुद्दों पर की चर्चा

फ्लाइट में अधिकारियों के साथ बैठक
24 सितंबर को उन्होंने चार आंतरिक बैठकें भी कीं। सूत्रों ने बताया कि जब मोदी 25 सितंबर को अमेरिका से भारत के लिए रवाना हुए, तो उन्होंने वापस फ्लाइट में दो बैठकें कीं। प्रधानमंत्री अपनी विदेश यात्राओं पर व्यस्त कार्यक्रम तय करते हैं।