ODI World Cup 2023: धर्मशाला की नई पिच पर होंगे विश्वकप के 5 बड़े मुकाबले, जानें HPCA ने कैसी की है तैयारी?

Published : Jun 28, 2023, 07:27 PM IST
Dharamshala

सार

बीसीसीआई से संबद्ध हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने बताया है कि धर्मशाला स्टेडियम की नई पिच विश्वकप मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है। जानकारी के लिए बता दें कि धर्मशाला में विश्वकप 2023 के कुल 5 मैच खेले जाएंगे।

ODI World Cup 2023. हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने विश्वकप के 5 मैचों की मेजबानी करने के लिए कमर कस लिया है। एसोसिएशन ने बाकायदा प्रेस विज्ञप्ति जारी करके कहा है कि वे अक्टूबर में होने वाले विश्वकप 2023 के 5 बड़े मैचों की मेजबानी के लिए तैयार हैं। धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की नई पिच पर यह सभी मुकाबले खेले जाएंगे। एचपीसीए ने कहा कि वह विश्वकप के मुकाबलों की मेजबानी के लिए बहुत उत्साहित और रोमांचित है।

क्या कहता है HPCA

एचपीसीए ने कहा कि हमारी टीम विश्व कप के कार्यक्रम को लेकर बहुत उत्साहित और रोमांचित है। धर्मशाला में 5 मैचों की घोषणा की गई है। इनमें कुल 8 देश ऐसे हैं जो टेस्ट मैच खेलते हैं। एचपीसीए के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा। कहा कि हम पिछले 20 वर्षों ले लगातार काम कर रहे हैं। हमारे पूर्व प्रेसीडेंट अनुराग सिंह ठाकुर और अरूण धूमल की दूरदर्शिता और मेहनत से यह संभव हो पाया है कि हमें विश्वकप के 5 मैचों की मेजबानी मिली है। हम लगातार बुनियादी ढांचे को बेहतर बनाने का प्रयास करते रहे हैं। कहा कि एचपीसीए धर्मशाला के पास देश में सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा और सुविधाएं हैं। यहां लोगों को सुरम्य स्थान पर जाने का मौका मिलता है। सही मायनों में कहा जाए तो यह जेंटलमैन गेम के लिए सबसे बेहतरीन जगह है।

बीसीसीआई का आभार जताया

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा कि हम मैचों की मेजबानी का अवसर देने के लिए बीसीसीआई और आईसीसी के बहुत आभारी हैं। विश्व कप मैचों के लिए इस स्थान को चुनने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह को हमारा हार्दिक आभार और धन्यवाद। हम लगातार काम कर रहे थे और पिछले साल मैदान और सेटिंग्स में सुधार करके इसे दुनिया के सर्वश्रेष्ठ आउटफील्ड में से एक बनाया है। यह पिछले महीने आयोजित बेहद सफल आईपीएल खेलों का गवाह रहा है।

क्या है धर्मशाला स्टेडियम की खासियत

एचपीसीए ने कहा कि हमने एसआईएस एयर को एचपीसीए के धर्मशाला मैदान में अत्याधुनिक वायु निकासी प्रणाली तैयार की है। जिसमें आश्चर्यजनक ठंड के मौसम में भी सुविधा मिलती है। एचपीसीए ने धर्मशाला में अच्छी जल निकासी प्रणाली और मौसम की स्थिति के लिए उपयुक्त घास की विविधता को भी शामिल किया है। कई काम पिछले साल सितंबर के अंत में शुरू हुए और अब पूरे कर लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें

ISRO ने खत्म किया इंतजार: 13 जुलाई को चंद्रयान-3 की लांचिंग, यह होगी टाइमिंग?

 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच