पद्म पुरस्कार 2024 के लिए नामांकन खुले, जानें किस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन 1 मई 2023 से ओपन हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। 

Padma Awards 2024 Nominations: गणतंत्र दिवस, 2024 के अवसर पर घोषित किए जाने वाले पद्म पुरस्कार के लिए ऑनलाइन नामांकन 1 मई 2023 से ओपन हैं। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2023 है। पद्म पुरस्कारों के लिए नामांकन राष्ट्रीय पुरस्कार पोर्टल https://awards.gov.in पर ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

पद्म पुरस्कारों के लिए पात्रता
पद्म पुरस्कार के अंतर्गत पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री पुरस्कार दिए जाते हैं, जो किदेश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में शामिल हैं। 1954 से शुरू हुए इन पुरस्कारों की घोषणा हर साल गणतंत्र दिवस के मौके पर की जाती है। ये पुरस्कार विशिष्ट कार्य, उपलब्धियों और सेवाओं के लिए दिया जाता है। पद्म पुरस्कार कला, साहित्य और शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य, विज्ञान और इंजीनियरिंग, सार्वजनिक मामले, सिविल सर्विस, व्यापार एवं उद्योग जैसे सभी क्षेत्रों में विशिष्ट और असाधारण उपलब्धियों और सेवाओं के लिए दिया जाता है। बता दें कि सभी लोग इन पुरस्‍कारों के पात्र हैं चाहे उनका कोई पंथ, व्य‍वसाय, पद या लिंग हो। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों के अलावा डॉक्टर और वैज्ञानिक पद्म पुरस्कार के लिए पात्र नहीं हैं।

Latest Videos

पद्म पुरस्कारों के लिए स्वयं करें नामांकन

सरकार पद्म पुरस्कारों को 'पीपुल्स पद्म' में बदलने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे स्वयं नामांकन और सिफारिशें करें। आप चाहें तो स्वयं के लिए भी नामांकन कर सकते हैं। नामांकन और रिकमंडेशन के लिए पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्मेट में दी सभी जरूरी डिटेल्स होनी चाहिए। एक व्‍या‍ख्‍यात्‍मक प्रशस्ति-पत्र (अधिकतम 800 शब्‍द) भी प्रस्तुत किया जाए, जिसमें सिफारिश या नामित किए गए व्‍यक्ति की संबंधित क्षेत्र/विषय में विशिष्‍ट और अनन्‍य उपलब्धियों और सेवाओं का साफ-साफ जिक्र हो।

पद्म पुरस्कार पोर्टल पर जाकर करें ऑनलाइन नामांकन
महिलाओं, समाज के कमजोर वर्गों, अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों, दिव्‍यांग लोगों तथा समाज की निस्‍वार्थ सेवा करने वाले लोगों में से उन प्रतिभावान व्‍यक्तियों की पहचान हेतु मिलकर कोशिश की जाए, जिनकी उत्‍कृष्‍टता और उपलब्धियां वास्‍तव में सम्‍मान की हकदार हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी गृह मंत्रालय की वेबसाइट https://mha.gov.in और पद्म पुरस्कार पोर्टल https://padmaawards.gov.in पर 'Awards and Medals' नाम से मौजूद है।

ये भी देखें : 

Padma Awards 2022: बिपिन रावत को मरणोपरांत पद्म विभूषण, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत 128 को पद्म पुरस्कार

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
SDM थप्पड़ कांड और बवाल, फरार नरेश मीणा आ गए सामने, जानें क्या कहा । Naresh Meena । Deoli Uniara
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस