HTT-40 ट्रेनर विमान खरीदेगा इंडियन एयरफोर्स, HAL से 6800 करोड़ रुपये में DefExpo में हुई डील साइन

एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि एचएएल डील साइन होने की तारीख से तीन साल बाद ट्रेनर जेट की डिलीवरी शुरू कर देगी। नए ट्रेनर विमान में टर्बोफैन इंजन लगा होगा। यह अमेरिका स्थित हनीवेल एयरोस्पेस से एक्वायर्ड होगा। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है।

DefExpo 2022: भारतीय वायुसेना जल्द ही स्वदेशी एचटीटी -40 ट्रेनर विमान से लैस होगा। इंडियन एयरफोर्स और हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने गुरुवार को 6800 करोड़ रुपये के 70 भारत निर्मित एचटीटी -40 ट्रेनर विमान खरीदने के लिए एक समझौता किया। गुजरात के गांधीनगर में चल रहे 12वें DefExpo में पीएम मोदी ने हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर -40 का अनावरण का अनावरण किया था। पीएम के अनावरण किए जाने के एक दिन बाद इस खरीदी के लिए एमओयू साइन किया गया।

डील होने के 3 साल बाद ट्रेनर जेट की डिलीवरी करेगा

Latest Videos

एचएएल के एक अधिकारी ने बताया कि एचएएल डील साइन होने की तारीख से तीन साल बाद ट्रेनर जेट की डिलीवरी शुरू कर देगी। नए ट्रेनर विमान में टर्बोफैन इंजन लगा होगा। यह अमेरिका स्थित हनीवेल एयरोस्पेस से एक्वायर्ड होगा। इसमें 60 प्रतिशत से अधिक स्वदेशी सामग्री है।

गांधीनगर में गुरुवार को आयोजित बंधन समारोह के दौरान 451 एमओयू साइन और प्रोडक्ट लांच हुए। इनमें से 345 एमओयू, 42 प्रमुख घोषणाएं, 46 प्रोडक्ट लॉन्च और 18 टेक्नोलॉजी ट्रांसफर शामिल थे। इसमें 1.5 लाख करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट की परिकल्पना की गई है।

आरडी33 एमके इंजन के एमआरओ के लिए एमओयू

एचएएल ने मिग-29के/केयूबी विमान के आरडी33 एमके इंजन के रखरखाव और मरम्मत के लिए गोवा में नेवल एयरक्राफ्ट यार्ड में अपनी टीम को तैनात करने के लिए भारतीय नौसेना के साथ एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। एचएएल टीम कोच्चि में नेवल इंस्टीट्यूट ऑफ एरोनॉटिकल टेक्नोलॉजी (NIAT) में विशेष प्रशिक्षण भी देगी।

एचएएल को मिला ASDO सर्टिफिकेट

HAL को वायु प्रणाली डिजाइन संगठन (एएसडीओ) सर्टिफिकेट मिला है। गांधीनगर में चल रहे डिफेंस एक्सपो  2022 के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से एचएएल ने एएसडीओ प्रमाणपत्र प्राप्त किया।
एएसडीओ सर्टिफिकेट, एचएएल की क्वालिटी सिस्टम्स को मान्यता देता है। बेंगलुरु स्थित विमान निर्माता IMTAR-21 आवश्यकताओं के अनुसार नई डिजाइन संगठन अनुमोदन योजना (DOAS) के अनुसार CEMILAC का डिज़ाइन संगठन अनुमोदन प्राप्त करने वाला पहला DPSU है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave