मणिपुर में महिलाओं का नंगा परेड कराने में चार आरोपी अरेस्ट, अन्य को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी

Published : Jul 20, 2023, 03:21 PM ISTUpdated : Jul 21, 2023, 12:34 AM IST
Churachandpur rally

सार

आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर में विशाल विरोध रैली निकाली गई है। 

Huge Protest in Manipur: मणिपुर पिछले कई महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। हिंसा के बीच दो महिलाओं को नंगा कर भीड़ द्वारा परेड कराने और उनको अमानवीय तरीके से छेड़छाड़ करने के विरोध में लोगों का गुस्सा आसमान छू रहा है। आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर में विशाल विरोध रैली निकाली गई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान में लेकर सरकार को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया है। सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर दु:ख प्रकट किया।

पुलिस ने बताया-चार आरोपियों को किया अरेस्ट

मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया की कि उन्होंने थौबल जिले से मिले 26 सेकंड के फुटेज में दिखाई देने वाले प्राथमिक संदिग्धों में से एक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को ही मास्टर माइंड बताया है। देर शाम को पुलिस ने चार आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। इस मामले के ईस्ट इंफाल से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक (पीआरईपीएके) प्रो के एक कार्यकर्ता मोहम्मद इबुंगो उर्फ अब्दुल हिलिम (38) को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट का सरकार को अल्टीमेटम

मणिपुर (Manipur video) में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सड़क पर नग्न महिलाओं का परेड कराए जाने पर चिंता जताई और सरकार को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे। यह वक्त सरकार का है कि वह आगे आए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत ही परेशान करने वाली घटना है। सांप्रदायिक लड़ाई में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक का सबसे बड़ा अपमान है। राज्य और केंद्र सरकार बताएं कि क्या कार्रवाई की गई। नहीं तो कोर्ट द्वारा कदम उठाए जाएंगे। हम इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई करेंगे।”

मणिपुर में चार मई को हुई थी घटना

मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे देश में आक्रोश फैल गया। मणिपुर में भी तनाव बढ़ गया है। वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस एक्शन में आई है। एक संदिग्ध को अरेस्ट भी कर ली है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी दिल्ली में नौकरशाही पर नियंत्रण वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

PREV

Recommended Stories

School Update Today: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में आज कौन-से स्कूल खुले और कौन से बंद हैं?
Aaj Ka Mausam Report: यूपी, राजस्थान, झारखंड में बढ़ी ठिठुरन, जानें आपके शहर का हाल