मणिपुर में महिलाओं का नंगा परेड कराने में चार आरोपी अरेस्ट, अन्य को पकड़ने के लिए कई जगह छापेमारी

आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर में विशाल विरोध रैली निकाली गई है।

 

Huge Protest in Manipur: मणिपुर पिछले कई महीने से हिंसा की आग में झुलस रहा है। हिंसा के बीच दो महिलाओं को नंगा कर भीड़ द्वारा परेड कराने और उनको अमानवीय तरीके से छेड़छाड़ करने के विरोध में लोगों का गुस्सा आसमान छू रहा है। आदिवासी महिलाओं को नग्न घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर में विशाल विरोध रैली निकाली गई। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान में लेकर सरकार को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया है। सुबह पीएम नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर दु:ख प्रकट किया।

पुलिस ने बताया-चार आरोपियों को किया अरेस्ट

Latest Videos

मणिपुर पुलिस ने गुरुवार को बताया की कि उन्होंने थौबल जिले से मिले 26 सेकंड के फुटेज में दिखाई देने वाले प्राथमिक संदिग्धों में से एक को हिरासत में लिया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को ही मास्टर माइंड बताया है। देर शाम को पुलिस ने चार आरोपियों के गिरफ्तार किए जाने की जानकारी दी। इस मामले के ईस्ट इंफाल से पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलेईपाक (पीआरईपीएके) प्रो के एक कार्यकर्ता मोहम्मद इबुंगो उर्फ अब्दुल हिलिम (38) को भी अरेस्ट किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

सुप्रीम कोर्ट का सरकार को अल्टीमेटम

मणिपुर (Manipur video) में दो महिलाओं को नग्न कर घुमाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है। CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने सड़क पर नग्न महिलाओं का परेड कराए जाने पर चिंता जताई और सरकार को कार्रवाई के लिए अल्टीमेटम दिया। भारत के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, “अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो हम करेंगे। यह वक्त सरकार का है कि वह आगे आए और कार्रवाई करे। संवैधानिक लोकतंत्र में यह बिल्कुल अस्वीकार्य है। यह बहुत ही परेशान करने वाली घटना है। सांप्रदायिक लड़ाई में महिलाओं को एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक का सबसे बड़ा अपमान है। राज्य और केंद्र सरकार बताएं कि क्या कार्रवाई की गई। नहीं तो कोर्ट द्वारा कदम उठाए जाएंगे। हम इस मामले में 28 जुलाई को सुनवाई करेंगे।”

मणिपुर में चार मई को हुई थी घटना

मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर घुमाने की घटना 4 मई को कांगपोकपी जिले में हुई थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे देश में आक्रोश फैल गया। मणिपुर में भी तनाव बढ़ गया है। वीडियो सामने आने के बाद मणिपुर पुलिस एक्शन में आई है। एक संदिग्ध को अरेस्ट भी कर ली है।

यह भी पढ़ें:

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ करेगी दिल्ली में नौकरशाही पर नियंत्रण वाले केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ याचिका पर सुनवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान