हैदराबाद: कार रिपेयरिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग, 9 जिंदा जले, पानी से बुझ नहीं रहे थे केमिकल से उठती लपटें

हैदराबाद के नामपल्ली में आग लगने से नौ लोगों की मौत हो गई है। कार की मरम्मत के दौरान चिंगारी निकली, जिससे केमिकल में आग लग गई। आग तेजी से इमारत में फैल गई थी।

 

Vivek Kumar | Published : Nov 13, 2023 6:44 AM IST / Updated: Nov 13 2023, 01:14 PM IST

हैदराबाद। कार रिपेयरिंग के दौरान निकली चिंगारी से लगी आग में हैदराबाद में नौ लोग जिंदा जलकर मर गए। घटना सोमवार सुबह नामपल्ली में घटी। यहां एक चार मंजिला आवासीय इमारत के ग्राउंड फ्लोर में कार गैरेज है। इसी गैरेज में केमिकल भी रखा गया था। एक कार को ठीक करने के दौरान निकली चिंगारी से केमिकल में आग लग गई। आग तेजी से फैली और इमारत में फैल गई।

स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन केमिकल में लगी आग पानी से बुझ नहीं रही थी। आग की चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं। इलाज के लिए उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के जवानों ने आग पर काबू पाया। इसके बाद बिल्डिंग को ठंडा किया गया। घर में मौजूद लोगों को जवानों ने सुरक्षित बाहर निकाला है। बिल्डिंग की ऊपरी मंजिलों में रहने वाले लोगों को खिड़कियों के माध्यम से निकाला गया।

Latest Videos

ग्राउंड फ्लोर में रखा गया था अत्यंत ज्वलनशील केमिकल
आग पहले ग्राउंड फ्लोर में लगी थी। यहां अत्यंत ज्वलनशील केमिकल रखा गया था। आग केमिकल में और तेजी से बिल्डिंग के अन्य हिस्सों में फैल गई। प्रारंभिक आकलन के अनुसार आग कार की मरम्मत के दौरान निकली चिंगारी के कारण लगी। एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार केमिकल में लगी आग पानी से नहीं बुझ रही थी।

हैदराबाद मध्य क्षेत्र के डीसीपी वेंकटेश्वर राव ने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर स्थित गोदाम में एक कार की मरम्मत का काम चल रहा था। चिंगारी गोदाम में रखे केमिकल से भरे बैरल तक पहुंची और उसमें आग लग गई। कुछ ही समय में आग ने इमारत की अन्य मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया था, जिससे छह लोगों की मौत हो गई।

फायर ब्रिगेड को सुबह 9:35 बजे मिली सूचना
फायर ब्रिगेड को आग लगने की जानकारी सुबह करीब 9:35 बजे मिली। इसके बाद मौके पर दमकल की कई गाड़ियों को भेजा गया। आधिकारिक तौर नहीं बताया गया है कि आग क्यों लगा और इससे कितना नुकसान हुआ है। इससे पहले सोमवार सुबह ही हैदराबाद के कोठापेट में ललिता अस्पताल के पास एक दुकान में आग लग गई थी। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Results 2024: Donald Trump ने कैसे दर्ज की ऐतिहासिक जीत? 5 वजह आईं सामने
शिवराज सिंह को मिला अम्मा का प्यार, बीच सड़क पर दे दिया खास तोहफा #Shorts
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन
Maharashtra Election: PM Modi ने फिर दोहराया, एक हैं तो सेफ हैं #Shorts
स्टाफ तक पहुंचा CM सुखविंदर सुक्खू का समोसा और केक, CID को मिला जांच का आदेश । Himachal Pradesh