Hyderabad Gangrape: पुलिस ने चौथे आरोपी को किया गिरफ्तार, एक अब भी फरार, तलाशी के लिए चल रही छापेमारी

तेलंगाना पुलिस ने हैदराबाद गैंगरेप केस (Hyderabad Gangrape Case) में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है।  पांचवा आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार किए गए चार में से तीन आरोपी नाबालिग हैं। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 5, 2022 9:49 AM IST

हैदराबाद। तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद के जुबली हिल्स में पिछले हफ्ते एक किशोरी के साथ गैंगरेप (Hyderabad Gangrape Case)  के मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए चार में से तीन आरोपी नाबालिग हैं। 

जुबली हिल्स थाना के इंस्पेक्टर एस राजशेखर रेड्डी ने कहा कि पुलिस ने मामले में चौथे आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक और आरोपी को हिरासत में लिया गया है। अब कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पांचवां आरोपी अभी फरार है। उसकी तलाश के लिए छापेमारी चल रही है।

Latest Videos

नहीं बरती जा रही नरमी
तेलंगाना के गृह मंत्री मोहम्मद महमूद अली ने कहा कि हैदराबाद गैंगरेप मामले में कोई नरमी नहीं बरती जा रही है। राज्य की पुलिस बिना दबाव के काम करती है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। आरोपियों के नाबालिग होने के चलते इस मामले में गिरफ्तारी में कुछ समय लगा। हमारी पुलिस सख्ती से काम करती है।

भाजपा ने किया था सीबीआई जांच की मांग
गौरतलब है कि तेलंगाना भाजपा प्रमुख बंदी संजय ने मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को पत्र लिखकर हैदराबाद गैंगरेप मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की थी। उन्होंने मांग किया था कि पुलिस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे। बता दें कि हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में 28 मई को एक पार्टी के बाद पब से घर लौट रही 17 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। 

यह भी पढ़ें- Hyderabad Gangrape: BJP MLA ने की पीड़िता और सत्ताधारी पार्टी के नेता के नाबालिग बेटे की पहचान उजागर

लड़की को कुछ युवकों ने घर छोड़ने के बहाने अपनी मर्सिडिज कार में बिठा लिया था। इसके बाद आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए और उसके साथ कार में गैंगरेप किया। घटना के बाद नाबालिग लड़की के पिता ने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत मिलने के बाद मामले में शामिल पांच आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 323 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- Hyderabad gang rape:पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी क्यों की? NCPCR ने मांगा जवाब,भाजपा ने की CBI जांच की मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts