सार
बीजेपी के विधायक रघुनंदन राव ने हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gangrape) केस के एक नाबालिग आरोपी और पीड़िता की पहचान उजागर की है। कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी विधायक को फटकार लगाई है।
हैदराबाद। हैदराबाद गैंगरेप (Hyderabad Gangrape) केस में सत्ताधारी पार्टी के नेता के नाबालिग बेटे का नाम आने के बाद से राजनीति हो रही है। बीजेपी के विधायक रघुनंदन राव पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने पीड़िता और नेता के नाबालिग बेटे की पहचान उजागर कर दी। कांग्रेस ने इसके लिए बीजेपी के विधायक की आलोचना की है।
तेलंगाना कांग्रेस के प्रभारी और सांसद मनिकम टैगोर ने पीड़िता और नाबालिग आरोपी की पहचान का खुलासा करने के लिए भाजपा विधायक रघुनंदन राव को फटकार लगाई है। मनिकम टैगोर ने पीड़िता और नाबालिग आरोपी की तस्वीरों वाला एक वीडियो जारी करने के लिए ट्विटर पर रघुनंदन राव की निंदा की।
विधायक ने कहा मेरे पास है वीडियो
भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने कहा कि पुलिस ने आनन-फानन में नाबालिग आरोपी को क्लीन चिट दे दी है। वह तेलंगाना में सत्तारूढ़ (तेलंगाना राष्ट्र समिति) टीआरएस सरकार के एक वरिष्ठ सदस्य का बेटा है। पुलिस द्वारा नाबालिग आरोपी को क्लीन चिट देने के बाद वह सबूत जारी करने के लिए मजबूर हुए। उनके पास विधायक के बेटे की संलिप्तता साबित करने वाले वीडियो सबूत है।
इसके बाद कांग्रेस सांसद ने अपने ट्वीट में कहा कि बलात्कार के मामले में आरोपियों में से एक कथित तौर पर एक एमआईएम (ऑल इंडिया ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन) विधायक का बेटा है। वीडियो जारी कर रघुनंदन ने पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा दोनों से समझौता किया है। रेप पीड़िता की पहचान उजागर करना सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ है। क्या यह टीआरएस, बीजेपी और एमआईएम के बीच अपवित्र सांठगांठ के कारण है? क्या उनका सांठगांठ एक नाबालिग लड़की के लिए न्याय से ज्यादा महत्वपूर्ण है?
यह भी पढ़ें- Hyderabad gang rape:पुलिस ने FIR दर्ज करने में देरी क्यों की? NCPCR ने मांगा जवाब,भाजपा ने की CBI जांच की मांग
यहा है मामला?
28 मई को हैदराबाद के जुबली हिल्स के एक पब से पार्टी कर लौट रही एक 17 साल की लड़की को कुछ युवकों ने घर छोड़ने के बहाने अपनी मर्सिडिज कार में बिठा लिया था। इसके बाद आरोपी उसे सुनसान जगह ले गए और उसके साथ कार में गैंगरेप किया। इस मामले में पांच आरोपी हैं, जिनमें तीन नाबालिग हैं। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें- हैदराबाद गैंगरेप केस: पुलिस ने जब्त किया मर्सिडीज कार, रसूखदार परिवारों के 3 आरोपी गिरफ्तार