
हैदराबाद। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने अपनी 18 दिन की बेटी को बेच दिया। आरोपी की पहचान 43 साल के मोहम्मद आसिफ के रूप में हुई है।
आसिफ सोमवार को बेटी को गोद में लेकर घर से निकला था। कुछ समय बाद वह घर लौटा, लेकिन साथ में बेटी नहीं थी। उसकी पत्नी 30 साल की असमा बेगम ने पूछा कि बेटी कहा है तो उसने कहा कि चांद सुलताना (उम्र 55 साल) के हाथों एक लाख रुपए में बेच दिया।
बेटी को वापस पाने के लिए मां ने पुलिस में की शिकायत
इतना सुनते ही असमा के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह किसी भी कीमत पर अपने कलेजे के टुकड़े को वापस पाना चाहती थी। वह पुलिस के पास गई और पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया। नवजात बच्ची को बेचे जाने का मामला देख पुलिस अधिकारी तुरंत हरकत में आए।
पुलिस ने बच्ची को बरामद कर मां को सौंपा
पुलिस ने आसिफ को पकड़ा और उससे पूछताछ की। इसके साथ ही नवजात बच्ची को बरामद करने के लिए सर्च ऑपरेशन भी शुरू कर दिया। पुलिस को कामयाबी मिली और बच्ची का पता चल गया। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर उसे मां को सौंप दिया। जिस महिला ने बच्ची को खरीदा था उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया मामला, तीन गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ और असमा की शादी 9 साल पहले हुई थी। उनका एक 6 साल का बेटा है। इस मामले में सुखद बात यह रही कि बच्ची को बेचे जाने की सूचना मिलने के 24 घंटे के भीतर ही बंदलागुडा पुलिस ने मामले को सुलझा लिया। शुक्रवार को बच्ची के पिता समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें- सऊदी अरब से आए पति ने कही चुभने वाली बात, पत्नी ने काट दिया जुड़वा बेटियों का गला
बच्ची का पिता ऑटो ड्राइवर है। वह बंदलागुडा के मोहम्मद नगर में रहता है। जून के आखिरी हफ्ते में उन्हें एक बच्ची हुई। दंपति ने उसका नाम हफीजा रखा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आसिफ आर्थिक संकट से जूझ रहा था। उसने कर्ज चुकाने के लिए बेटी को बेचने का फैसला किया था।
यह भी पढ़ें- 25 जून को मनाया जाएगा संविधान हत्या दिवस, अमित शाह बोले- इंदिरा गांधी ने घोंटा लोकतंत्र की आत्मा का गला
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.