स्मृति ईरानी के लिए राहुल गांधी ने कही ऐसी बात कि जीत लिया लोगों का दिल, हो रही तारीफ

Published : Jul 12, 2024, 06:18 PM IST
rahul gandhi

सार

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों से कहा है कि वे स्मृति ईरानी के खिलाफ अपमानजनक बातें नहीं करें। उन्होंने कहा कि ऐसा करना ताकत नहीं कमजोरी की निशानी है।

नई दिल्ली। राजनीति को आमतौर पर सत्ता का ऐसा खेल माना जाता है, जिसमें नेता अपने विरोधी के खिलाफ हमला करने का कोई मौका नहीं चूकते। वे एक-दूसरे के खिलाफ तीखा हमला करने से बाज नहीं आते। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा नेता और पूर्व मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर ऐसी बात कही है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है। सोशल मीडिया पर उनकी तारीफ हो रही है।

स्मृति ईरानी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट से राहुल गांधी को हरा दिया था। इसके बाद उन्होंने राहुल गांधी को लेकर खूब बयानबाजी की थी। 2024 के चुनाव में भी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को फिर से अमेठी से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। राहुल गांधी की जगह कांग्रेस ने इस सीट से गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा। किशोरी लाल ने स्मृति ईरानी को 1.65 लाख से अधिक वोटों के बड़े अंतर से स्मृति ईरानी को हरा दिया।

राहुल गांधी ने कहा- स्मृति ईरानी के खिलाफ नहीं करें अपमानजनक बातें

चुनाव हारने के बाद से स्मृति ईरानी लाइन लाइट से दूर हैं। लोग उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ लोग तो ऐसी भी बातें कर रहे हैं जो नहीं करनी चाहिए। राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक्स पर पोस्ट कर स्मृति ईरानी के लिए इस तरह की बातें नहीं करने की अपील की है।

राहुल गांधी ने पोस्ट किया, "जीवन में हार-जीत होती रहती है। सभी से आग्रह करता हूं कि वे स्मृति ईरानी या किसी अन्य नेता के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने और बुरा व्यवहार करने से बचें। लोगों को अपमानित करना कमजोरी की निशानी है, ताकत की नहीं।"
 

 

 

 

PREV

Recommended Stories

5 दिसंबर की 8 तस्वीरों में देखें देश भर की राजनीति, मोदी-पुतिन मुलाकात से लेकर रेल रोको हंगामे तक
जंगली भैंसा से एयरपोर्ट ड्रामा तक- एक ही गैलरी में देखें 5 दिसंबर की सबसे वायरल तस्वीरें