
Rave Party in Hyderabad: तेलंगाना में एक बड़ी रेव पार्टी का भंड़ाफोड़ हुआ है। हैदराबाद के साइबर टॉवर में रेड कर पुलिस ने 20 लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें 14 पुरुष और 6 महिलाएं शामिल हैं। एक बर्थडे को सेलिब्रेट करने के लिए रेव पार्टी का आयोजन किया गया था। पुलिस ने दावा किया कि काफी मात्रा में ड्रग्स, विदेशी शराब और एक कार को जब्त किया गया है। आबकारी पुलिस अब इस मामले की जांच करेगी।
रेव पार्टी के आर्गेनाइजर्स की भी हुई पहचान
पुलिस ने ड्रग्स, विदेशी शराब और गाड़ी को सीज कर दिया है। मौके से एक ग्राम कोकीन, दो ग्राम एमडीएमए, एक ग्राम ओजी कुश, 48 बोतल विदेशी शराब सीज किया है। इन शराब में कई दुबई से मंगवाई गई थी। पुलिस ने इवेंट आर्गेनाइजर्स की भी पहचान कर ली हैं। ए.नागा राजू यादव, ए.साई कुमार यादव, टी.इमैनुएल, चट्टी किशोर और जी नितिन ने रेव पार्टी आयोजित की थी।
गोवा से लाए थे ड्रग्स
एसटीएफ ने बताया कि रेव पार्टी के आयोजक नागा राजू और साई कुमार गोवा अपने कुछ मित्रों के साथ 12 जुलाई को गए थे। वहां से तीन ग्राम कोकीन खरीदी। कोकीन नितिन एक प्राइवेट बस से लेकर हैदराबाद पहुंचा। रेव पार्टी, नागाराजू की बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए हुई। विदेशी शराब साई कुमार ने खरीदी थी। जबकि किशोर ने सर्विस अपार्टमेंट बुक की थी।
बेंगलुरू क्राइम ब्रांच ने फार्महाउस में रेड कर रेव पार्टी का किया था भंड़ाफोड़
कुछ महीने पहले बेंगलुरू पुलिस ने शहर के बाहर एक फार्म हाउस में रेड कर रेव पार्टी का भंड़ाफोड़ किया था। मई महीने में हुई इस पार्टी के दौरान कोकीन और 17 एमडीएमए के टेबलेट्स सीज किए गए थे। इस रेव पार्टी में 100 से अधिक लोग जुटे थे जोकि आंध्र प्रदेश और बेंगलुरू के रहने वाले थे। इनमें से 25 युवतियां भी थीं। रेव पार्टी की गेस्ट लिस्ट में कई डीजे, मॉडल्स, एक्टर्स, टेक प्रोफेशनल्स थे। 18 और 19 मई को दो दिनों तक यह पार्टी चली थी। यह पार्टी वाशु नामक एक हैदराबाद के निवासी के बर्थडे के लिए आयेाजित थी। यहां से एक आंध्र प्रदेश के विधायक की पास वाली गाड़ी के अलावा 15 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद हुई थीं। बेंगलुरू की इलेक्ट्रानिक पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर भी दर्ज किया गया था।
यह भी पढ़ें:
चोरीवाले घर में चोर ने जेब से निकालकर क्यों रखे 20 रुपये, वायरल हो रहा Video
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.