मंदिर के अंदर कुर्सी से बांधकर इंजीनियर को जिंदा जलाया...इस खौफनाक मौत के पीछे है काले जादू की कहानी

तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर एक कुर्सी से बांधकर जिंदा जला दिया गया। आरोप है कि इंजीनियर के ससुरालवालों ने स्थानीय मंजूनाथ मंदिर परिसर में एक कमरे के अंदर वारदात को अंजाम दिया। उसपर काला जादू करने का संदेह था। घटना तेलंगाना के जगतियाल जिले के बलवंतपुर गांव के बाहरी इलाके में हुई। 
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 8:34 AM IST / Updated: Nov 25 2020, 02:05 PM IST

हैदराबाद. तेलंगाना के जगतियाल जिले में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कथित तौर पर एक कुर्सी से बांधकर जिंदा जला दिया गया। आरोप है कि इंजीनियर के ससुरालवालों ने स्थानीय मंजूनाथ मंदिर परिसर में एक कमरे के अंदर वारदात को अंजाम दिया। उसपर काला जादू करने का संदेह था। घटना तेलंगाना के जगतियाल जिले के बलवंतपुर गांव के बाहरी इलाके में हुई। 

काला जादू के शक में रची मौत की साजिश
मृतक की पहचान हैदराबाद के सॉफ्टवेयर इंजीनियर पगिल्ला पवन कुमार के रूप में हुई। उसने बलवानपुर की रहने वाली कृष्णवेनी से शादी की थी। हाल ही में कृष्णवेनी के भाई जगन का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसलिए पवन और उसकी पत्नी अपने ससुराल गए। मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया कि पहले से ही जगन और पवन कुमार के बीच झड़पें हुई थीं। कृष्णवेनी ने आरोप लगाया कि जगन की पत्नी सुमलथा ने उसके पति की हत्या की। उसने आगे कहा कि सुमलता को उसके पति पर शक था कि उसने काला जादू करके जगन की हत्या कर दी।
 
कमरा खोला तो देखा जली पड़ी थी लाश
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने एक बंद कमरे के अंदर व्यक्ति को जिंदा जला दिया। वह मदद के चिल्ला रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया, हम मौके पर पहुंचे और कमरे का दरवाजा तोड़ा। पवन कुमार को एक कुर्सी से बंधा हुआ पाया और पूरी तरह से जल गया था। मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।

Latest Videos

पत्नी ने बताया, धोखे से उसे बाहर भेज दिया
पवन की पत्नी कृष्णवेनी ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी सुमलता ने उसे पानी की बोतल लाने के लिए भेजा था, लेकिन जब तक वह लौटती तब तक उसका पति कमरे के अंदर बंद था और कथित तौर पर आग लगाने के बाद चिल्ला रहा था। पुलिस ने बताया कि सुमलथा ने अपराध कबूल कर लिया है और आत्मसमर्पण कर दिया है। आरोपी परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Google के खिलाफ दुनिया का सबसे बड़ा जुर्माना, जीरो गिनते गिनते थक जाएंगे आप । Hindi News
हरियाणा में जलेबी निकालते दिखे सीएम नायब सैनी #Shorts #nayabsinghsaini
LPG Price: दिवाली के बाद फिर लगा झटका, महंगा हुआ गैस सिलेंडर, जानें अब कितने में मिलेगा?
राहुल गांधी ने पेंटर और कुम्हार से की मुलाकात, दिवाली पर शेयर किया यादगार वीडियो
हीरा व्यापारी सावजी ढोलकिया के बेटे की शादी में पहुंचे PM Modi, देखें Photos